
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक 7वीं क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल में टीचर ने बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीटा. जिससे उसकी पीट पर चोट के गंभीर निशान बन गए. घर पहुंचकर मासूम ने माता-पिता को आपबीती बताई. तुरंत ही परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से की.
इस घटना के बाद से छात्र बुरी तरह से डरा हुआ है और स्कूल जाने से इनकार कर रहा है. स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र शहनवाज के दोस्त आयुष का किसी बच्चे ने बैग दूसरे स्थान पर रख दिया. आयुष ने इसकी शिकायत क्लास में पढ़ा रहे टीचर धनराज से कर दी . फिर टीचर ने बिना कुछ पूछे बच्चे की डंडे से पिटाई कर दी.
टीचर ने 7वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटा
पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है. पीड़ित छात्र ने परिजनों को बताया कि किसी दूसरे छात्र ने बैग फेंका था. लेकिन धनराज सर बिना कुछ पूछे ही मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया. छात्र ने बताया कि इस घटना के बाद से वो काफी डर गया है अब स्कूल नहीं जाना चाहता है.
पिटाई के बाद बच्चा अब स्कूल जाने से डर रहा है
वहीं, बच्चे की दादी फातमा बेगम ने बताया कि उसके बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई है. उसकी पीठ लाल पड़ी है. इस घटना के बाद से उसे बुखार आ गया और खाना पीना भी बंद कर दिया. उसके अंदर डर इस कदर बैठ गया है कि अब वो स्कूल जाने से इनकार कर रहा है. बच्चे ने उन्हें बताया कि उसकी गलती नहीं थी. इसके अलावा बच्चे की दादी ने कहा कि वो गरीब हैं बड़ी मुश्किल से बच्चे को पढ़ा रहे हैं, अगर टीचर ऐसे ही बच्चे को मारते रहें तो बच्चे स्कूल जाने से डरेंगे