Advertisement

क्लासरूम में बच्चे को साथी से पिटवाने वाली टीचर गिरफ्तार, संभल में भी मुजफ्फरनगर जैसा कांड

यूपी के संभल में एक निजी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. क्लासरूम में बच्चे द्वारा सवाल का जवाब नहीं दिए जाने पर महिला टीचर ने उसे समुदाय विशेष के छात्र से पिटवाया जिसके बाद बवाल मच गया. पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल ने आरोपी टीचर को नौकरी से निकाल दिया है.

छात्र को साथी से पिटवाने वाली महिला टीचर गिरफ्तार छात्र को साथी से पिटवाने वाली महिला टीचर गिरफ्तार
अनूप कुमार
  • संभल,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में एक महिला स्कूल टीचर को सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने मुस्लिम छात्र को एक हिंदू क्लासमेट को थप्पड़ मारने का आदेश दिया था.

पुलिस ने कहा कि स्कूल टीचर को सांप्रदायिक नफरत भड़काने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के दुगावर गांव में एक निजी स्कूल में हुई.

Advertisement

एडिशनल एसपी शिरीश चंद्रा ने बताया कि हिंदू लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर शिक्षिका शाइस्ता पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है, जहां उसकी क्लास टीचर ने एक मुस्लिम छात्र से उसे थप्पड़ मरवाया, क्योंकि वह उसके पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सका था. अपनी शिकायत में पिता ने कहा कि इससे उनके बेटे की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. एडिशनल एसपी चंद्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

स्कूल ने महिला टीचर को किया सस्पेंड

वहीं इस मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल शामिना मोल ने बताया की जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तुरंत कार्रवाई कर शिक्षिका को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया है. स्कूल प्रिंसिपल ने बताया की जब भी हम किसी शिक्षक को नौकरी पर रखते हैं तब एक स्टॉम्प पेपर पर एग्रीमेंट साइन कराते हैं कि वो किसी भी बच्चे को फिजिकली टॉर्चर नहीं कर सकते. फिलहाल पीड़ित बच्चा अभी डिप्रेशन में है और उसके मां-बाप उसे इससे निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

बीते महीने मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. एक निजी स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क न करने पर एक मुस्लिम बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ मरवा दिया था. आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले को लेकर 25 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर किसी छात्र को इस आधार पर दंडित करने की मांग की जाती है कि वह एक विशेष समुदाय से है तो यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं हो सकती है. कोर्ट ने मुजफ्फरनगर मामले में खराब जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की खिंचाई की थी. शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार को मामले की जांच के लिए एक सप्ताह के भीतर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया था.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement