Advertisement

'जो पढ़ाने का दावा कर रहा, वो नहीं बता सकता पेपर कितने होते हैं...', SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक पर मनीष दुबे का तंज

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सुर्खियों में है. इसी बीच, अब पत्नी और पत्नी के बीच 'वो' यानी कि मनीष दुबे भी खुलकर सामने आए हैं. ज्योति के मामले में कुछ भी बोलने से इनकार करने की बात कहते हुए दुबे ने आलोक पर कई तंज कसे हैं.

बाएं से मनीष दुबे, ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य. (फाइल फोटो) बाएं से मनीष दुबे, ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य. (फाइल फोटो)
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद के बीच महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम उछला है. इसके बाद मनीष ने खुलकर अपनी बात भी रखी है. ज्योति के मामले में कुछ भी बोलने से इनकार करने के साथ ही मनीष ने कहा, ''आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया है. लोग भी यही कह रहे हैं, जबकि पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है बचपन से पढ़ाया-लिखाया जाए. जिस पोस्ट पर हम बैठे हैं, क्या सच में कोई हमें बना सकता है?''

Advertisement

दुबे ने आगे कहा, ''जो पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है, वो ये नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं. हैरत में हूं कि इस चीज को इतना बढ़ाया जा रहा है. पर्सनल मामला था, इस चीज को वहीं खत्म होना चाहिए था.'' इस दौरान जब दुबे से सवाल किया गया, ''ज्योति से कहां मुलाकात हुई, बातचीत कैसे आगे बढ़ी?'' तो उन्होंने इसे पर्सनल सवाल कहकर बात को टाल दिया.

'हम अपना काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे'

होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने कहा, "जो बातें हो रही हैं, वो लाई गई हैं. इन्हें न मैं लेकर आया हूं और न ही वो लड़की (ज्योति) लेकर आई है. कोई तीसरा आदमी लेकर आया है. इस परेशानी में हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. अब इस मामले में हमारे बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं और उलझ जाएगी. हम नियमों से बंधे हैं".

Advertisement

'हमारा इस कुर्सी पर बैठना गुनाह हो गया है'

मनीष ने कहा, "अगर, मैं या ज्योति आम व्यक्ति होते तो बोल देते. हमारा इस कुर्सी पर बैठना गुनाह हो गया है. मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था. मगर, पता नहीं कहां आकर फंस गया. मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, इसलिए कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल सकता."

ज्योति ने दो पेज में शासन को सौंपा अपना जवाब

उधर, उत्तर प्रदेश शासन ने ज्योति से पूरे मामले पर जवाब तलब किया था. इस पर वह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लोक भवन पहुंचीं और दो पेज में अपना जवाब देकर चली गई थीं. उनके जवाब को अब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है. 

'मनीष के साथ मिलकर हत्या करवा सकती है ज्योति'

बता दें कि ज्योति के पति आलोक ने आरोप लगाया था कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से पत्नी का अफेयर चल रहा है. वह मनीष के साथ मिलकर हत्या करवा सकती है. इस शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष के खिलाफ जांच के आदेश दिए. जांच की जिम्मेदारी होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई. 

ये भी पढ़ें- SDM ज्योति का जिसके साथ अफेयर उसके घर भी बवाल...! जानिए कौन है मनीष और उनकी पत्नी ने क्या कहा

Advertisement

इसके तहत डीआइजी ने ज्योति को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए भी बुलाया था. ज्योति ने इसका लिखित जवाब दिया है और कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. इसके लिए वो अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी. इस तरह उन्होंने होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- SDM ज्योति और आलोक के विवाद पर ओपी राजभर बोले- 'एक स्त्री ने पुरुष को छोड़ा तो तमाशा किया जा रहा...'
 

ज्योति ने इस बात को माना है कि आलोक ने पढ़ाई में उनकी मदद की. हालांकि, ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि टॉर्चर करेंगे. सोशल मीडिया पर जो चल रहा है, उससे कोई लेना-देना नहीं है. रिश्ता कितना भी खराब हो जाए, उसे लीगली सुलझाया जाता है. मगर, आलोक ने 12 साल के रिश्ते को सार्वजनिक रूप से तार-तार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement