
SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य से आजतक की खास बातचीत हुई है. इस दौरान आलोक से कई सवाल किए गए, जिनका उन्होंने जबाव दिया है. पत्नी SDM ज्योति मौर्य के साथ-साथ ही ज्योति के प्रेमी मनीष दुबे को लेकर भी अलोक ने खुलकर चर्चा की है. इस दौरान आलोक ने अपने बच्चों से नहीं मिल पाने की बात भी कही. साथ ही कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए वह ज्योति के साथ समझौता करने के तैयार है.
'तीसरे शख्स के कारण मेरा परिवार टूट गया'
आजतक से खास बातचीत में SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा कि पति-पत्नी के बीच में झगड़े होते हैं, लेकिन एक तीसरे शख्स के कारण मेरा परिवार टूट गया और आज सब खत्म हो गया.
आलोक कहते हैं कि साल 2010 में हमारी शादी हुई थी. शादी से पहले ज्योति और मैं रिलेशन में थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. हमारी शादी आपसी रजामंदी से परिवार के साथ हुई थी और शादी के बाद ज्योति पढ़ना चाहती थी. इसलिए मैंने मदद की. साल 2015 में एग्जाम पास करके वह अधिकारी बनी थी.
'ज्योति ने नहीं रखा किसी का मान'
हर तरीके से मैंने कम तनख्वाह होने के बावजूद भी ज्योति की पढ़ाई के लिए सहयोग किया. प्रयागराज में रहते हुए ज्योति को अधिकारी बनाने में मेरे परिवार ने मदद की, लेकिन बाद में ज्योति ने किसी का मान नहीं रखा.
'साल 2020 में हुई मनीष दुबे की एंट्री'
आलोक कहते हैं कि साल 2020 में मनीष दुबे की हमारी जिंदगी में एंट्री हुई. ज्योति और मनीष के बीच बातचीत होती रही. मैंने उसका विरोध किया, लेकिन ज्योति नहीं मानी. साल 2021 के बाद हालत और खराब हो गए.
आलोक का कहना है कि ज्योति के मोबाइल में दोनों (मनीष और ज्योति) की चेटिंग पढ़ी, जिसमें शादी करने की बात, एक-दूसरे को पसंद करना और कई निजी बातें थीं. ज्योति के मनीष के साथ अनैतिक संबंध हैं. मैंने इसके खिलाफ विभाग में शिकायत की और व्हाट्सएप चैट, ऑडियो, मुझे जेल भेजने की धमकी और दहेज उत्पीड़न का केस लगाने जैसी तमाम बातों के साथ सभी साक्ष्य अधिकारियों के सामने रखे.
यह भी पढ़ें... 'ज्योति और आलोक का स्वभाव बहुत अच्छा, मगर...', बोले SDM के घर काम करने वाले लोग
'बच्चों से मिलना चाहता हूं'
आलोक का कहना है कि मेरा और ज्योति का रिश्ता टूट चुका है. दो महीने हो गए हैं मैं अपने बच्चों से नहीं मिला हूं, मैं उनसे मिलना चाहता हूं लेकिन ज्योति मुझे उनसे दूर कर रही है. मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा, जो भी जांच में फैसला होगा मुझे उस पर भरोसा है.
'मैं ज्योति से समझौते के लिए तैयार'
आलोक मौर्य का कहना है कि अगर किसी ने गलती की है तो उसको उसकी सजा मिले, लेकिन परिवार भी जुड़ जाएगा तो बच्चों की जिंदगी संवर जाएगी, बच्चों के लिए मैं समझौता करने को तैयार हूं बच्चों की आगे की जिंदगी खराब ना हो.
यह भी पढ़ें... 'हम नहीं मरवाएंगे तुम्हें...' विवाद के बीच आलोक से बोलीं SDM ज्योति मौर्य, एक और ऑडियो वायरल
'ज्योति को पता था मैं क्या करता हूं'
आलोक ने कहा कि मैंने कभी ज्योति को झूठ नहीं कहा है. उन्हें सब पता था कि मैं क्या करता था, मेरे खिलाफ गलत आरोप और दावे किए गए, जिसका कोर्ट में सबूत के साथ जवाब दूंगा.
मनीष अच्छे इंसान नहीं: आलोक
आलोक का कहना है कि मनीष दुबे की पत्नी से मेरी बात हुई है. उन्होंने मुझे मनीष के बारे में बताया है. उनकी शादी साल 2021 के बाद से तनाव में है. मनीष अच्छे इंसान नहीं है. किस तरीके से वह महिला के साथ गलत व्यवहार करते हैं.
इंसाफ जरूर मिलेगा: आलोक
मनीष दुबे के सस्पेंशन पर आलोक का कहना है कि मुझे प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा है. इंसाफ जरूर मिलेगा. 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई को लेकर आलोक ने कहा है कि मैंने सारे सबूत दिए हैं. मुझे भरोसा है कि यह सबूत मुझे सही साबित करेंगे. कोर्ट का फैसला मुझे मंजूर होगा.
25 अप्रैल को थाने पहुंचा था मामला
बता दें, आलोक ने ज्योति पर एसडीएम बनने के बाद उस पर पीपीएस अधिकारी मनीष दुबे से अफेयर होने का आरोप लगाया था. इसके बाद 25 अप्रैल को आलोक पत्नी के खिलाफ शिकायत करने थाने गया था. उसने लिखित शिकायत थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. आलोक ने शिकायती पत्र में कहा था कि पिछले लंबे समय से पत्नी ज्योति बात नहीं कर रहीं. कई बार घर में विवाद हो चुका है. इसके बाद ज्योति मौर्य 7 मई को आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने गई थीं. पुलिस ने उनका केस दर्ज कर लिया था.
मुश्किल में मनीष दुबे
बता दें कि SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के साथ व्हाट्सएप चैट लीक (WhatsApp Chat Leak) होने के बाद चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मनीष विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं. डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी है. जिसमें मनीष दुबे को सस्पेंड (Suspend) करने की संस्तुति कर दी गई है.
आजतक के पास वो स्क्रीनशॉट, जिसको देखने के बाद डीजी होमगार्ड ने इस पूरे मामले में एफआईआर की सिफारिश की है. वॉट्सएप पर किए गए Chat में आलोक को रास्ते से हटाने की बात की गई है. एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होमगार्ड से की शिकायत में हत्या की आशंका जताई थी.