Advertisement

UP: बैंक में कैश किया जा रहा था शिफ्ट, अचानक गार्ड की बंदूक से चल गई गोली

बांदा में SBI बैंक के गार्ड से अचानक गोली चल गई. गनीमत यह रही इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. SBI बैंक के मैनेजर ने बताया कि अचानक गोली चली थी. लापरवाही पर गार्ड का एग्रीमेंट टर्मिनेट कर दिया गया है. एटीएम के जिस गेट में गोली लगी थी उसके पास की मशीन खराब थी. कस्टमर बगल के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे.

बैंक के गार्ड से अचानक चली गोली बैंक के गार्ड से अचानक चली गोली
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बैंक मैनेजर ने लापरवाही बरतने के आरोप में गार्ड को नौकरी से हटा दिया है. पुलिस गार्ड से पूछताछ करने में जुटी है.  

Advertisement

यह मामला एसपी ऑफिस के पास SBI मुख्य ब्रांच का है. गुरुवार रोज की तरह बैंक स्टाफ और कस्टमर अपने कामों में लगे हुए थे. बैंक से कुछ कैश शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान गार्ड बृजगोपाल की दोनाली बंदूक से गोली चल गई और बैंक में हड़कंप मच गया.

गोली जाकर एटीएम के गेट में धंसी और शीशा चकनाचूर होकर बिखर गया. पुलिस ने बैंक स्टाफ से मामले में जानकारी ली और जांच को आगे बढ़ाया. गार्ड को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

गार्ड की लापरवाही से चली गोली

SBI बैंक के मैनेजर ने बताया कि अचानक गोली चली थी. इस लापरवाही पर गार्ड का एग्रीमेंट टर्मिनेट कर उसकी छुट्टी कर दी गई है. एटीएम के जिस गेट में गोली लगी थी, उसके पास की मशीन खराब थी. कस्टमर बगल के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, इस मामले पर SHO कोतवाली नगर संदीप तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. बैंक कर्मियों से मामले की जानकारी भी ली गई. न किसी की जान गई और न ही कोई घायल हुआ है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement