Advertisement

'अभेद्य और अचूक होगी अयोध्या में सुरक्षा...', बोले DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की है. उच्च स्तरीय शासन के साथ बैठक की जा चुकी है. मंदिर परिसर में एंट्री के लिए स्कैनर और दूसरे सुरक्षा के इंतजाम आवश्यक होंगे. हम सुरक्षित अयोध्या का वादा करते हैं.

रांम मंदिर. रांम मंदिर.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है. यहां 17 जनवरी 2024 को कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. सप्ताह भर आयोजन चलेंगे. इसको लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर येलो और रेड जोन में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की है. उच्च स्तरीय शासन के साथ बैठक की जा चुकी है. कभी-कभी ऐसे पल आता है, जब आपको अपना बेस्ट प्रिपरेशन देना होता है. इसको लेकर आकाश, जमीन और पानी यानी की सरयू की तरफ से ड्रोन से और जमीन से भी सुरक्षा पर नजर होगी.

बेवजह होटल की अंधाधुंध बुकिंग न करें

अयोध्या में 22 जनवरी को आम लोगों को राम लला का दर्शन नहीं होगा, लेकिन यह फैसला राम मंदिर ट्रस्ट करेगा. इसके अलावा सभी होटलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह बेवजह होटल की अंधाधुंध बुकिंग न करें या फिर ज्यादा पैसे लेकर कमरों की होर्डिंग न की जाए. सभी हॉस्पिटैलिटी से जुड़े सेवाओं को भी सेंसिटिव बनाया गया है. येलो और रेड जोन में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

सुरक्षित अयोध्या का वादा करते हैं हम- डीजी लॉ एंड ऑर्डर

राम मंदिर परिसर में एंट्री के लिए स्कैनर और दूसरे सुरक्षा के इंतजाम आवश्यक होंगे. हम सुरक्षित अयोध्या का वादा करते हैं. पिछले 6-7 साल में प्रत्येक वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम और अन्य सभी कार्यक्रम सभी विभागों के सहयोग से पीसफुली मनाया है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर सभी विभाग के प्रमुख के साथ शासन की बैठक की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement