Advertisement

बीवी-बच्चों से राब्ता नहीं... सीमा हैदर के पति ने घरवालों को कराची थाने भेजा, पुलिस से की ये फरियाद

सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ चुकी है. सीमा के पति गुलाम हैदर के कहने पर जब सीमा के ससुराल वाले कराची पहुंचे तो वहां सीमा नहीं मिली. इसके बाद गुलाम हैदर के परिजनों ने कराची के थाने में तहरीर दी है. इस तहरीर में सीमा का पता दर्ज है, साथ ही सीमा को लेकर कई बातें लिखी हैं.

सीमा हैदर और सचिन. सीमा हैदर और सचिन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पाकिस्तान से बिना वीजा के भारत में एंट्री करने वाली सीमा हैदर के भविष्य को लेकर कई सवाल बने हुए हैं. दरअसल, सीमा का ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते नोएडा के सचिन से संपर्क हुआ, इसके बाद प्यार हो गया. दोनों नेपाल में मिले और समय भी बिताया. सीमा और सचिन का कहना है कि वे नेपाल के मंदिर में शादी कर चुके हैं. वहीं अब सीमा को लेकर पाकिस्तान के कराची के थाने में एक तहरीर दी गई है. ये तहरीर सीमा के पति गुलाम हैदर के परिवार वालों ने दी है. 

Advertisement

पबजी के माध्यम से सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी शुरू हुई. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और सीमा अपने चारों बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते बस पर सवार होकर भारत आ गई. यहां आने के बाद कराची के थाने में सीमा के पति गुलाम हैदर के परिजनों ने तहरीर दी है. इस तहरीर में सीमा हैदर का पता दर्ज है.

इस एफआईआर में सीमा के पति के परिजनों ने कहा है कि उन्हें गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से फोन कर कहा कि मेरा बीवी और बच्चों से संपर्क नहीं हो रहा है, कराची जाकर देखो कि क्या मामला है. इसके बाद वहां जाकर पता किया तो वहां सीमा और बच्चे नहीं थे.

यह भी पढ़ेंः बदल डाला पति, नाम-देश-धर्म और खानपान... पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के लगातार बदलते रूप

Advertisement

सीमा मकान मालिक से ये कहकर चली गई कि गांव जाकर अपने लिए घर लेना है, कुछ दिन में वापस आ जाऊंगी, लेकिन सीमा वापस नहीं आई. कराची के थाने में दी गई एफआईआर में क्या लिखा है, नीचे देखें...

बता दें कि सीमा हैदर शादीशुदा है. सीमा का कहना है कि उसका पति गुलाम हैदर साल 2019 में सऊदी अरब चला गया था, तब से वापस नहीं आया. गुलाम हैदर ने सीमा से दूसरी शादी की थी. गुलाम के पहली शादी से दो बच्चे हुए. इसके बाद सीमा से शादी कर दोनों ने चार बच्चे हुए, जिन्हें सीमा अपने साथ लेकर भारत आई है.

कराची में वो जगह, जहां रहती थी सीमा.

सीमा का आरोप- मारपीट करता था गुलाम हैदर

सीमा का कहना है कि उसका पति गुलाम हैदर मारपीट करता था, बहुत ज्यादा प्रताड़ित करता था. साल 2019 में जब गुलाम हैदर सऊदी चला गया. इसके बाद कोरोना के समय उसे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. सीमा के मुताबिक, वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलती थी, उसी दौरान नोएडा के सचिन से उसका संपर्क हुआ. कुछ दिन बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और फिर एक-दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया.

डेढ़ साल तक पता कि कैसे पहुंच सकती है भारत

Advertisement

सीमा का कहना है कि हालांकि हम जानते थे कि ये बहुत मुश्किल होने वाला है, क्योंकि मामला भारत-पाकिस्तान का था. इसके बाद भी हमने सोचा कि कोशिश तो करते है. सीमा ने धीरे-धीरे पैसे जुटाने शुरू कर दिए. अपने और बच्चों के पासपोर्ट तैयार कराए. वीजा नहीं मिला तो ट्रैवल एजेंट से पता किया कि भारत कैसे पहुंच सकती है. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक पूरी जानकारी करती रही. 

नेपाल के मंदिर में की थी सचिन से शादी

सीमा का कहना है कि वो पहली बार सचिन से मिलने नेपाल पहुंची थी. अपने बच्चों को बहन के यहां छोड़ आई थी. एक हफ्ते तक नेपाल में सचिन के साथ रही. वहां मंदिर में शादी की. इसके बाद वापस गई. फिर दोबारा जमीन बेचकर पैसे जुटाए और बच्चों को लेकर भारत आ गई. भारत आने के बाद जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने सीमा और सचिन दोनों को अरेस्ट कर लिया. कुछ दिन बाद कोर्ट ने रिहाई के आदेश दे दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement