Advertisement

सीमा और सचिन पैदल जाएंगे अयोध्या, रामलला के दर्शन की सरकार से मांगी इजाजत 

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने 14 फरवरी की सुबह पहले वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. सचिन ने सीमा को एक सूट गिफ्ट किया है, जबकि सीमा ने सचिन को घड़ी दी. इसके बाद अपने घर में सुंदरकांड का पाठ किया. इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि वह सचिन के साथ पैदल अयोध्या जाना चाहती हैं. इसके लिए सरकार से इजाजत मांगी है. 

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने घर में किया सुंदरकांड का पाठ. सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने घर में किया सुंदरकांड का पाठ.
मनीष चौरसिया
  • नोएडा ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने वैलेंटाइन डे के दिन अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ किया. सीमा कहती हैं कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इसलिए हमने आज के दिन सुंदर कांड का पाठ किया है. प्रभु श्रीराम से हम भी प्रेम करते हैं.

सीमा कहती है कि वैलेंटाइन तो हम रोज ही मनाते हैं. मगर, आज हमने सुंदरकांड करने का सोचा और पूरे परिवार के सहयोग से पूजा-पाठ कर रहे हैं. हालांकि, वैलेंटाइन डे भी हमने सुबह मना लिया था. मैंने सचिन को घड़ी गिफ्ट की है और सचिन मेरे लिए एक बहुत सुंदर सूट लेकर आए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर ने गाया ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’, जताई अयोध्या जाने की इच्छा  

सीमा ने अपने हाथ पर मेंहदी से सचिन भी लिखा है. सीमा कहती हैं कि पूजा पाठ अब मेरे जीवन का हिस्सा है. अब मैं पूरी तरह हिंदू हूं. सुबह-शाम मैं पूजा करती हूं. सीमा ने बताया कि वो राम मंदिर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. वह सरकार से निवेदन करती हैं कि उन्हें राम मंदिर जाने की परमीशन दी जाए.

सीमा के वकील एपी सिंह बताते हैं कि सीमा और सचिन पैदल यात्रा करके राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. हम परमीशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर रहें हैं. सीमा ने बताया कि एक साल से वो घर से  बाहर नहीं निकली हैं. प्यार में इम्तिहान देना पड़ता है और आगे भी दूंगी.

Advertisement

सनातन धर्म जन जागरण यात्रा में भी हुईं थी शामिल 

बताते चलें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में 17 जनवरी को महाराणा प्रताप सेना ने सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में सचिन मीना और सीमा हैदर के साथ वकील एपी सिंह भी शामिल हुए थे. सभी ने हर्ष उल्लास के साथ 22 जनवरी को उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को मनाने की बात कही थी. 

मथुरा और वृंदावन भी जाना चाहती हैं सीमा हैदर  

इस दौरान सीमा हैदर ने भजन ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’ गाया था. वहीं, उनके बेटे राज ने हनुमान चालीसा भी सुनाई थी. तब सीमा हैदर ने कहा था कि अगर मौका मिलेगा, तो वह भी राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाएंगी. उन्होंने पैदल अयोध्या तक राम मंदिर जाने की बात कही थी. इसके अलावा वह पति के साथ मथुरा और वृंदावन के दर्शन भी करने जाना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement