Advertisement

अब मैं ठकुराइन हो गई हूं.... सीमा हैदर बोलीं, सचिन के लिए बदल लिया अपना नाम

सीमा हैदर अब सीमा ठाकुर बन चुकी हैं. यह बात उन्होंने खुद मीडिया के सामने कही. सीमा ने कहा कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है और अब उनका नाम सीमा हैदर नहीं, बल्कि सीमा सचिन ठाकुर है. सीमा ने खुद को ठकुराइन बताया. कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे सचिन जैसा प्यार करने वाला पति मिला है.

सीमा और सचिन. सीमा और सचिन.
शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी (Seema-Sachin Love Story) इन दिनों खूब चर्चा में है. सीमा पाकिस्तान से भारत आकर और सचिन को पाकर खुद को खुशनसीब मान रही हैं. सीमा का कहना है कि अब वो सीमा हैदर नहीं सीमा ठाकुर है. उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और उसके बच्चे भी मुसलमान से हिंदू बन गए हैं.

Advertisement

सीमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''अब मैं ठकुराइन बन गई हूं. मेरा नाम सीमा सचिन ठाकुर है. PUBG हमारे प्यार में लवजी बन कर आया है. इसी के कारण आज मुझे सचिन जैसा प्यार करने वाला पति मिला है. वर्ना गुलाम ने तो पाकिस्तान में मेरी जिंदगी नरक बना दी थी.''

उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मांग में सिंदूर लगाना, माथे पर बिंदी लगाना और मंगलसूत्र पहनना बड़ा अच्छा लगता है. ये सब सचिन के लिए करने में तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी मिलती है.

बता दें, सीमा जब से पाकिस्तान से भागकर भारत आई हैं. उनसे मिलने के लिए कई लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. सीमा और उनके प्रेमी सचिन भी सभी से मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई बातें अपनी साझा कीं. सीमा ने पाकिस्तान वापस न जाने की कई वजह बताईं.

Advertisement

एक वजह तो ये है कि वह सचिन से अलग नहीं रहना चाहतीं. वो उन्हें ही अपना पति मानती हैं और पूरी उम्र बस उनकी बीवी बनकर यहीं भारत में रहना चाहती हैं. पाकिस्तान न जाने की दूसरी वजह जो उन्होंने बताई उससे किसी के भी होश उड़ जाएं. सीमा ने बताया, ''अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मेरा मरता तो तय है ही. लेकिन मुझे वहां नॉर्मल मौत नहीं दी जाएगी.''

उन्होंने कहा, ''पहले मेरी एक टांग काटी जाएगी. फिर दूसरी टांग. उसके बाद मेरा एक हाथ काटेंगे. फिर दूसरा हाथ काट दिया जाएगा. इस तरह मुझे टॉर्चर करके मार डाला जाएगा.''

सीमा ने कहा कि वह ऐसी मौत नहीं मरना चाहतीं. वह भारत में ही हमेशा के लिए रहना चाहती हैं. पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में मरना पसंद करेंगी. सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो इतनी खुश कभी नहीं थीं जितना भारत आकर वह खुश हैं. यहां उन्हें आजादी महसूस हो रही है. वहां पति के टॉर्चर से परेशान थी. जबकि, सचिन उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करता है और वो भी सचिन को ही पति मानती हैं.

इस लिंक पर क्लिक करके पढे़ं सचिन-सीमा की लव स्टोरी: '10-10 घंटे के वीडियो बनाए, दो दिन रोते रहे...', सीमा ने बयां किया सचिन से जुदा होने का दर्द

Advertisement

बता दें कि, इस कहानी में काफी ट्विस्ट भी सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ सीमा का कहना है कि उनकी शादी घर वालों ने गुलाम हैदर से जबरदस्ती करवाई थी. वो उन्हें मारता-पीटता था. यहां तक कि कई बार उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था. तो दूसरी तरफ, इस मामले में एक नई कहानी ये सामने आई है कि सीमा ने खुद गुलाम हैदर से साल 2014 में लव मैरिज की थी.

साल 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया. वहीं से वो सीमा को पैसे भी भेजता था. लेकिन 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया. इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

लेकिन सीमा सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. सचिन ने भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

Advertisement

13 मई को पहुंची भारत

इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं. लेकिन इस मामले में कानूनी कार्रवाई अभी जारी है.

सीमा लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान न भेजा जाए. वो सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती हैं. पाकिस्तान में उसे मार डाला जाएगा. खैर सीमा को पाकिस्तान भेजा जाता है या यहीं रहने दिया जाता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

सीमा ने बताया कि जितना वो सचिन को प्यार करती है, उतना ही उसके बच्चे भी सचिन को प्यार करते हैं. वो सचिन को ही पापा कहकर बुलाते हैं. सचिन भी उनके साथ खुश हैं. साथ ही सचिन के घर वालों ने भी उन्हें अपना लिया है. सीमा ने कहा, ''मैंने अपना धर्म बदल लिया है और बच्चों का भी. मैं और मेरे बच्चे अब मुसलमान से हिंदू बन गए हैं. नेपाल में तो मैंने और सचिन ने शादी की ही थी. लेकिन जल्द ही हम यहां भी कोर्ट मैरिज करेंगे.''

Advertisement

गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement