Advertisement

सीमा का कॉन्फिडेंस और रटे रटाए जवाब... सच उगलवाने के लिए तैयार हुआ Plan-B

सीमा हैदर से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. सीमा जिस बेबाकी से और कॉन्फिडेंस से उन्हें जवाब दे रही है, उससे टीम को उस पर शक हो रहा है. ATS को शक है कि कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा. सोमवार को भी एटीएस ने सीमा और सचिन ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी. यह पूछताछ पिछले दो दिन से चल रही है.

सीमा और सचिन से यूपी एटीएस कर रही पूछताछ. सीमा और सचिन से यूपी एटीएस कर रही पूछताछ.
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नोएडा,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा से यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम लगातार दो दिन से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिससे सीमा पर संदेह भी पैदा हो रहा है. इसके पीछे का कारण है सीमा का कॉन्फिडेंस. दरअसल, जिस अंदाज से वह एटीसी के सवालों के जवाब दे रही है, उससे यह शक पैदा हो रहा है कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा.

Advertisement

सीमा से सोमवार को भी एटीएस ने 8 घंटे तक पूछताछ की और आज भी उनसे पूछताछ जारी है. सीमा जिस बेबाकी से और कॉन्फिडेंस से उन्हें जवाब दे रही है, उससे टीम भी अलर्ट है. दरअसल, सोमवार को सीमा से अंग्रेजी की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं, जिसे उसने बिल्कुल सही तरीके से पढ़ा. बिल्कुल भी फंबल नहीं मारा.

इसमें हैरानी की बात ये है कि सीमा महज पांचवीं पास है. ऊपर से वह गांव के इलाके की रहने वाली है. ऐसे में उसका इस तरह अंग्रेजी साफ बोलना एटीएस को हैरानी में डाल रहा है. बहरहाल, सीमा के साथ-साथ सचिन से भी पूछताछ की जा रही है. दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की जा रही है.

कैसे नेपाल बॉर्डर से भारत आ गईं सीमा?

इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि आखिर सीमा भारत-नेपाल बॉर्डर से इतनी आसानी से कैसे दाखिल हो गईं. क्योंकि भारत-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी (SSB) सुरक्षा करती है. सूत्रों ने दावा किया है कि एसएसबी तमाम जगहों पर चप्पे-चप्पे की सुरक्षा करती है. उसके मुताबिक, कोई परिंदा भी भारत-नेपाल बॉर्डर में ऐसे ही प्रवेश नहीं कर सकता. तो कैसे सीमा आसानी से वहां से भारत आ गई.

Advertisement

इन तमाम चीजों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के बीच में इस वक्त माथापच्ची चल रही है. साथ ही एसएसबी को लेकर भी कहीं न कहीं सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि उनसे सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई.

क्या सीमा हैदर झूठ बोल रही हैं ?

इसके अलावा कुछ और सवाल भी इस लव स्टोरी को लेकर उठ रहे हैं. क्या सीमा का सचिन के लिये प्यार महज दिखावा है? क्या सीमा इमोशनल कार्ड खेलकर सहानभूति इकठ्ठा करना चाहती है? सुरक्षा एजेंसियों और जांच एजेंसी इस वक्त इन तमाम चीजों को ले करके कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्लान-बी के जरिये खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर का राज खोलने का काम करने में जुटी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर ने जो कुछ बताया है उसकी क्रॉस वैरिफिकेशन की जा रही है. लेकिन अब तक की जांच में सीमा के खिलाफ कोई सबूत हाथ नहीं लगा है. जांच एजेसिंयां तमाम जगह जहां-जहां सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आते समय रुकी उनकी जांच की रही है.


भारत आने से पहले जब सीमा नेपाल में सचिन से मिलने गई और फिर वहां वो सचिन के साथ एक होटल में रुकी थी. उस होटल के मालिक से भी संपर्क कर जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. इसके अलावा सीमा हैदर नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद से भारत पहुंची है, उस के बारे में जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों ने प्लान-बी कर रखा है तैयार

सूत्रों की मानें तो, सीमा अगर वाकई में कोई पकिस्तानी एजेंट है तो उसे ट्रेनिंग भी मिली होगा. जिस कारण उससे सच उगलवा पाना काफी मुश्किल होगा. लिहाजा जांच एजेंसियों ने सीमा को लेकर प्लान-बी तैयार कर रखा है. इतना ही नही सीमा के टूटे हुए फोन से जो अब तक का डाटा रिकवर हुआ है उससे भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

सीमा ने क्यों रखे थे चार मोबाइल?


सीमा को जब गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से पुलिस को 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 1 सिम और 1 टूटा हुआ मोबाइल मिला था. आखिर सीमा को चार मोबाइल रखने की क्या जरूरत थी. सिम होने के बावजूद वह Hotspot से कॉल क्यों करती थी?

जब वो नेपाल में भी थी तब भी उसके पास सिम कार्ड थे. लेकिन उसने वहां नेपाली लड़कियों से Hotspot लेकर सचिन को कॉल किए. इन सभी सवालों को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement