Advertisement

Noida: सीमा हैदर के बच्चों ने मनाया 15 अगस्त, तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए बच्चे

Noida News: 77वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के चारों बच्चों ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया. सीमा के बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के साथ बैठकर काफी खुश नजर आए. बताया जा रह है कि सीमा पर चल रही जांच के बाद ही बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलेगा.

सीमा हैदर के बच्चों ने मनाया 15 अगस्त सीमा हैदर के बच्चों ने मनाया 15 अगस्त
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मंगलवार को पूरे देश ने धूमधाम के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस खास मौके पर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित एक स्कूल में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के चारों बच्चों ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया. सीमा के बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के साथ बैठकर काफी खुश नजर आए. अभी चारों बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा फहराने के लिए स्कूल प्रबंधक बच्चों को घर से अपने साथ ले गया था. 

Advertisement

बता दें, सीमा हैदर ने 13 अगस्त को हर घर झंडा अभियान के तहत अपने घर की छत पर झंडा लगाया था. इसके बाद स्कूल के प्रबंधन के कुछ लोग सचिन सीमा के घर पर पहुंचे और चारों बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल में गए ताकि वह भी और बच्चों की तरह स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं.

सीमा हैदर के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सीमा के चारों बच्चों ने धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में हिस्सा लिया. बताया जा रह है कि सीमा पर चल रही जांच के बाद ही बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलेगा. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद भी सीमा के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जाएगा.  

सीमा को नागरिकता मिलने के बाद ही बच्चों को स्कूल में मिलेगा दाखिला

इसी बीच सीमा और सचिन ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें सीमा हैदर ने भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. हालांकि अभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने जल्द ही जांच पूरी होने के बाद भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके अधिवक्ता एपी सिंह के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के पास भारतीय नागरिकता लेने की दया याचिका भेजी गई है. वीडियो में सीमा गुलाम हैदर ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. वीडियो में सीमा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement