Advertisement

सीमा को दिया सोने का लॉकेट, बच्चों को चांदी के गिलास... यूट्यूब की कमाई से बदली सचिन मीणा की जिंदगी

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर (Seema haider) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा ने यूट्यूब से हो रही कमाई के साथ ही अपने बच्चों की एजुकेशन के बारे में बात की है. वहीं सीमा ने ये भी बताया कि सचिन ने उनके लिए यूट्यूब अर्निंग के क्या गिफ्ट लाकर दिया है.

सीमा और सचिन मीणा. सीमा और सचिन मीणा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

सीमा हैदर (Seema haider) इन दिनों यूट्यूब से जमकर कमाई कर रही हैं, ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीमा के साथ सचिन ने भी कहा कि ऑनलाइन काफी अच्छी कमाई हो रही है. इस दौरान सीमा ने बताया कि सचिन ने उनके लिए भगवान राम के नाम का सोने का लॉकेट लाकर दिया है, इसी के साथ बच्चों के लिए चांदी के गिलास लेकर आए हैं.

Advertisement

यूट्यूब से कितनी कमाई होने लगी है, इस सवाल पर सीमा ने कहा कि ये बात प्राइवेट ही बनी रहने दीजिए, वर्ना लोग कहेंगे कि इतना कैसे हो गया. सीमा ने कहा कि हम अच्छा खासा कमा रहे हैं. बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं, उनका फ्यूचर भी बना रहे हैं. सीमा को भारत आए एक साल हो गया है. इस पर सीमा ने कहा कि मुझे सचिन ने सोने का रामजी के नाम वाला लॉकेट गिफ्ट में दिया है.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने गाया ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’, जताई अयोध्या जाने की इच्छा 

बच्चों के लिए चांदी और पीतल की गिलास लाए हैं, ताकि उनमें बच्चे दूध पी सकें. ये प्यार है, कोई दिखावा नहीं है. सीमा ने कहा कि यूट्यूब (YouTube) पर मेहनत करनी पड़ती है. हमारे वीडियो तो वायरल (Video Viral) हुए थे. हमने ज्यादा कुछ नहीं किया था. वहीं सचिन ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि कभी यूट्यूबर (Youtuber) बन जाएंगे. बस ये सब भगवान की कृपा है. यूट्यूब पर बहुत मेहनत लगती है.

Advertisement

सीमा ने बताया- कैसे होती है कमाई

सीमा ने कहा कि शॉर्ट के एक लाख व्यूज पर एक डॉलर मिलती है, करीब 80-82 रुपये मिलते हैं. लॉन्ग वीडियो पर अगर पांच मिनट की डालते हो तो उस पर एक हजार व्यूज पर 25 रुपये मिलेंगे. सीमा ने आगे कहा कि जिन लोगों को बहुत अच्छी कमाई होती है तो उसमें दो चीजें होती हैं. एक तो एड मिलते हैं, और किसी का प्रमोशन करना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement