Advertisement

ना नाम और ना आधार नंबर... सीमा हैदर का ऐसा पासपोर्ट देख चौंक गए सभी

UP ATS अपनी रिपोर्ट यूपी गृह विभाग को सौंपेगी. विभाग सीमा हैदर और उसके बच्चों के लेकर आगे का फैसला करेगा. इस रिपोर्ट में यूपी पुलिस की जांच रिपोर्ट भी शामिल होगी. सीमा हैदर का कहना है कि वह पाकिस्तानी जासूस नहीं है. वह तो सचिन से प्यार करती है और अब भारत में रही रहना चाहती है.

सीमा हैदर. सीमा हैदर.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

यूपी पुलिस को सीमा हैदर के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और कई मोबाइल फोन मिले हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पास से पुलिस को पांच पाकिस्तान अधिकृत पोसपोर्ट मिले हैं. साथ ही 4 मोबाइल भी मिले हैं. इनके अलावा 1 ऐसा पासपोर्ट मिला है जिसमें न तो नाम है और न ही आधार नंबर है. यूपी पुलिस का कहना है कि पुलिस सीमा के पास मिले मोबाइल फोन और पासपोर्ट की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

डेटा मिला था डिलीट

यूपी एटीएस ने सचिन के पिता, सचिन और सीमा हैदर से पूछताछ की थी. इस दौरान सीमा का मोबाइल फोन भी जांचा गया था. जिसमें पाया था कि उसका सारा डाटा डिलीट था. कहा गया था कि सीमा के मोबाइल का डाटा रिकवर किया जाएगा. सीमा अपना पर्सनल लैपटॉप पाकिस्तान में ही छोड़ कर आई है. यही नहीं, पाकिस्तान में उसने जितने फोन इस्तेमाल किए, उनमें से एक भी वो भारत लेकर नहीं आई है. नेपाल से भी सीमा ने दूसरे लोगों के हॉटस्पॉट से वॉट्सएप कॉल किए. पाकिस्तान में सीमा अपना पर्सनल लैपटॉप क्यों छोड़ आई, इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

पाकिस्तान सेना में सीमा हैदर का भाई

आजतक के बातचीत में खुद को सीमा हैदर का पति बताने वाले गुलाम हैदर ने कहा था कि सीमा हैदर का भाई आसिफ पाकिस्तानी रेंजर्स की टुकड़ी में कराची में तैनात है. इस्लामाबाद में सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी फौज का अधिकारी है.

Advertisement

सीम की उम्र को लेकर भी संदेह

सीमा हैदर के पाकिस्तानी दस्तावेज से सबसे बड़ा सवाल उसकी उम्र को लेकर खड़ा हुआ है. जिसे लेकर सीमा हैदर लगातार अलग-अलग बयान और दावे करती नजर आई है. सीमा हैदर खुद को पांचवीं तक पढ़ी हुई बताती है. सीमा ने पहचान पत्र सितंबर 2022 में बनवाए हैं यानी वह तारीख जब 2 साल की दोस्ती के बाद सीमा हैदर के प्यार की गिरफ्त में सचिन मीणा पूरी तरह आ चुका था.

तब सीमा ने ये डॉक्यूमेंट बनवाया और उसमें अपनी जन्मतिथि एक जनवरी 2002 लिखवाई. जिसके हिसाब से सीमा की अभी उम्र बमुश्किल 21 साल है. इन दो दस्तावेजों में सीमा की उम्र में 6-7 साल का फर्क है. सीमा इन सवालों का जवाब नहीं दे पाती कि ऐसा क्यों है. क्या सीमा ने पाकिस्तान में फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. इतना ही नहीं सीमा हैदर के पास भारत में भी कई फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं. अब जांच एजेंसियों को ये पता लगाना है कि उन दस्तावेजों को बनाने में उसकी किस-किसने मदद की थी.

वहीं, सीमा हैदर कहती हैं कि साल 2014 में उसकी उम्र करीब 19-20 साल थी. उसने 10 दिन पहले अपने वालिद का घर छोड़ दिया. उसके वालिद लालची लोग हैं. जबरन उसका निकाह लोफर टाइप के शख्स से कर रहे थे. मर्जी के बगैर निकाह से बचने के लिए उसने वालिद का घर छोड़ दिया. उसकी यही बातें लगातार शक पैद कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement