Advertisement

सीमा ने ATS के सामने उगले कई राज, सचिन से पहले दिल्ली-NCR के कई लड़कों से की थी बात

UP ATS की टीम सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन से पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीमा हैदर ने कई राज उगले. सचिन पहला भारतीय शख्स नहीं है जिससे वह बात करती थी. उससे पहले भी वह PUBG के जरिए दिल्ली-NCR के कई लड़कों से बात करती थी. जिस तरह से तुरंत बिना हिचके सीमा सभी सवालों के जवाब दे रही है उसको देखते हुए एटीएस सतर्क है.

सीमा हैदर से UP ATS कर रही पूछताछ. सीमा हैदर से UP ATS कर रही पूछताछ.
हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके प्रेमी सचिन से UP ATS पूछताछ कर रही है. सोमवार को भी सीमा, सचिन और सचिन के पिता से 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान कई चौंकावे वाले खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह PUBG के जरिए मिली थी.

इससे पहले भी वह भारत के कुछ युवकों के संपर्क में थी. जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के हैं.

Advertisement

फिलहाल UP ATS सीमा और सचिन से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था.

ये भी पढ़ें: सीमा और सचिन को फिर साथ ले गई ATS, मोबाइल का डाटा डिलीट करने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जिस तरह से तुरंत बिना हिचके सीमा सभी सवालों के जवाब दे रही है उसको देखते हुए एटीएस सतर्क है. एटीएस इस बात की जांच कर रही है की कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा. सीमा के परिवार में कितने लोग हैं. ससुराल और मायके के लोग क्या करते हैं, कहां रहते हैं. इन सबको लेकर सीमा से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

सीमा के चाचा और भाई का पाकिस्तानी आर्मी (Pakistan Army) में होना भी शक पैदा कर रहा है. साथ ही सीमा के बिना वीजा इंडिया आने को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है. UP ATS ने सोमवार को सीमा हैदर के पासपोर्ट, आधार कार्ड और उसके बच्चों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की. जांच के दौरान ग्रेटर नोएडा रबूपुरा थाने के थाना प्रभारी को भी बुलाया गया. थाना प्रभारी की जांच में मिले सबूतों को ATS ने अपनी जांच में शामिल किया.

ISI और पाकिस्तान आर्मी से कनेक्शन को लेकर जांच

सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन को लेकर भी जांच की जा रही है. इसके अलावा सीमा हैदर द्वारा नोएडा पुलिस को दिए गए बयान और एटीएस की पूछताछ में दिए गए सवाल जवाबों का मिलान भी किया जाएगा.

वहीं, सीमा के पति गुलाम हैदर से भी UP ATS फोन पर बात करेगी. फिर सीमा के बयानों और गुलाम के बयानों को मैच किया जाएगा.

जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी. उस रिपोर्ट को लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जाएगी. फिलहाल सबकी निगाह एटीएस की जांच पर टिकी है.

अब तक पुलिस के हाथ लगी थी ये जानकारी

Advertisement

बता दें, मार्च महीने में पहली बार सीमा और सचिन (Seema-Sachin) की मुलाकात काठमांडू में हुई थी. नोएडा पुलिस उस होटल की जानकारी पहले ही हासिल कर चुकी है, जहा वे ठहरे थे. जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है.

जांच के लिए नेपाल जाएगी एटीएस की एक टीम

अब चूंकि मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है, लिहाजा इस बात की उम्मीद है कि एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी. एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी. हालांकि, सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है.

लखनऊ यूनिट की मदद ले सकती है एटीएस

यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, उनके लिए सबसे जरूरी है, सीमा के मोबाइल डिटेल खंगाल कर सच को बाहर लाना. खासकर तमाम व्हाट्सऐप कॉल और चैट्स को परखना. फिलहाल सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ही पूछताछ करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो लखनऊ यूनिट की मदद ली जा सकती है.

Advertisement

इस रिपोर्ट पर होगा सीमा की किस्मत का फैसला

यूपी एटीएस के एक अफसर ने बताया कि वो अपनी पूरी जांच रिपोर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय को देंगे. इसके बाद वो रिपोर्ट दिल्ली में गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. फिर उसी रिपोर्ट के आधार पर सीमा की किस्मत का फैसला होगा. यानि सीमा भारत में सचिन के साथ ही रहेगी या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement