Advertisement

'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी, मैं सिर्फ बोल नहीं रही, करके भी दिखाऊंगी'- सीमा हैदर

सीमा हैदर ने साफ कर दिया है वो अपने प्यार सचिन को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी. 'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी. मैं सचिन से प्यार करती हूं'. इसके अलावा सीमा ने कहा, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है.' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं.

सीमा हैदर और सचिन मीणा सीमा हैदर और सचिन मीणा
चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी चर्चा है. सीमा ने साफ कर दिया है वो अपने प्यार सचिन को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी. 'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी. मैं सचिन से प्यार करती हूं'. सब कुछ छोड़ कर यहां आई हूं.  ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी.' ये बातें सीमा ने आजतक तक से Exclusive बातचीत के दौरान कही.

Advertisement

सीमा हैदर ने कहा, 'मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं. मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है.' एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा. सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है. ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है. 

हिंदूस्तान से मेरी लाश ही अब जाएगी

सीमा ने कहा, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है.' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं. मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है. मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं. अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी.'  

Advertisement

वहीं, सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, 'वो बेशक दुश्मन देश से आई हैं, लेकिन अब वो भारत की बेटी हैं. हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी. हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है. उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा.'

सीमा फिल्मों में काम नहीं करेंगी

इसके अलावा एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर फिल्मों में काम नहीं करेगी. सीमा ने अमित जानी की फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है.' दरअसल, ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत रविवार को सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराय था. वहां एपी सिंह भी मौजूद थे. 

उधर, इस बीच एक नेता ने सीमा के लिए पाकिस्तान का टिकट बुक करा दिया है. ये नेता है अभिषेक सोम, जो सपा से जुड़े हुए हैं. यह टिकट सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने शेयर किया है. ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने टिकट की तस्वीरें शेयर की. 

सचिन के परिवार ने मुझे बहुत प्यार दिया

अभिषेक ने टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, #SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए, अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा कराना चाहता है.'

Advertisement

उधर, गुलाम हैदर को भी भारत का निमंत्रण भेजा गया है. सीमा हैदर को लेकर अब एक नई फिल्म बन रही है.  इसको फिल्म डायरेक्टर अमित जानी बना रहे हैं. इससे पहले कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर रोल करने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन अब उन्होंने मना कर दिया है. 

अमित ने कहा था, 'लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं. मैं डरना वाला नहीं हूं. मैं कोई बीजेपी का एजेंट नहीं हूं.' उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर ने उन्हें धमकी दी है. अमित जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक हैं. वो उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement