Advertisement

लाइट, कैमरा, एक्शन... RAW एजेंट बनेंगीं सीमा हैदर! घर पर हुआ ऑडिशन

सीमा हैदर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं. जानी फॉयरफॉक्स प्रॉडक्शन हाउस की टीम ने सीमा और सचिन से मुलाकात की है. इस दौरान टीम ने सीमा का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया. सीमा का कहना है कि ATS की क्लीन चिट मिलने के बाद वह फिल्म में काम करेंगी.

सीमा हैदर को मिला फिल्म में रोल. सीमा हैदर को मिला फिल्म में रोल.
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

सीमा हैदर से जानी फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस (Jani Firefox Production House) की टीम ने ग्रेटर नोएडा पहुंच कर मुलाकात की है. टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया है. टीम की ओर से बताया गया है कि सीमा JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'A Tailor Murder Story' में RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. सनातन धर्म अपनाने पर टीम ने सीमा का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया. इस दौरान सीमा ने टीम के सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीमा बहुत ही ज्यादा खुश नजर आईं. 

Advertisement

दरअसल, बुधवार को जानी फायरफॉक्स की टीम के सदस्यों ने सीमा हैदर से मुलाकात की है. उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही फिल्म 'A TAILOR MURDER STORY' फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर और सचिन से मुलाकात की है. साथ ही सीमा हैदर का ऑडिशन भी लिया है. सीमा हैदर की इन सभी से काफी देर तक मुलाकात हुई. टीम ने सनातन धर्म अपनाने वाली सीमा हैदर का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. 

RAW एजेंट बनेंगीं सीमा

जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'A TAILOR MURDER STORY' फिल्म में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएगी. टीम की ओर से कहा गया है कि सीमा इस फिल्म में भारत की तरफ से RAW एजेंट की भूमिका में होंगी.

ATS से क्लीन चिट का इंतजार

Advertisement

फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहीं सीमा हैदर का कहना है कि वह फिल्म में काम करना चाहती हैं. उन्हें केवल UP ATS को ओर से क्लीन चिट का इंतजार है. बता दें कि, मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम का ऑफर दिया था साथ ही उन्होंने सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी बात की थी. मगर, इस ऑफर पर सीमा-सचिन के घरवालों ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे.

देखें वीडियो...

50-50 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी का ऑफर

गुजरात के एक कारोबारी ने सचिन और सीमा को चिठ्ठी लिखी है. तीन पन्नों की चिट्ठी में सीमा हैदर और सचिन को गुजरात में 50-50 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी पर नौकरी ऑफर किया गया है. उसमें लिखा है कि वो (सीमा-सचिन) कभी भी गुजरात पहुंचकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि उन दोनों की हर संभव मदद की जाएगी.

देखें वीडियो...

सोशल मीडिया पर छाए हैं सीमा-सचिन, यहां से भी होगी कमाई

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी करीब एक महीन से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ऐसे में दोनों अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं. इसी तरह सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए तो वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है. दोनों को रील्स बनाने का भी शौक है.

Advertisement

वहीं, सीमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ''पहले मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा था. लेकिन जब मुझे पता चला कि लोग हमारी वीडियो को शेयर कर-करके पैसा कमा रहे हैं तो मैंने खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया. ताकि मुझे लोग फॉलो कर सकें. फिर हमारे वीडियो के जरिए हमें भी पैसा मिल सके. इससे सचिन के परिवार की भी आर्थिक मदद हो जाएगी. क्योंकि घर में वही एक हैं जो कमाते हैं. बाकी कोई भी घर में कमाने वाला नहीं है.''

कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं दोनों

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था. इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं. अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement