Advertisement

सीमा-सचिन के गेट पर चिपका मिला ये नोटिस,घर के मुखिया बोले- राशन तक खत्म, कमाई भी बंद

Seema-Sachin News: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और उसका प्रेमी सचिन (Sachin) इन दिनों रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा) के दूसरे घर में रह रहे हैं. सचिन के पिता ने गुहार लगाई है कि कोई समाधान निकाला जाए. नहीं तो उन लोगों के भूखा रहने तक की नौबत आ जाएगी. घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहा है. न ही पैसा कमाने का कोई और जरिया है.

सीमा-सचिन के घर के बाहर लगा नोटिस. सीमा-सचिन के घर के बाहर लगा नोटिस.
अरुण त्यागी
  • गौतमबुद्धनगर,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन का प्यार इन दिनों एक मिसाल बना हुआ है. हालांकि अवैध रूप से भारत में आई सीमा इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर भी है.  पिछले दिनों यूपी एटीएस की टीम ने लगातार ताबड़तोड़ पूछताछ भी की थी.  सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को देश की नहीं, बल्कि विदेशी मीडिया ने भी कवर किया था. इसी बीच, सीमा हैदर की तबीयत खराब हो गई थी. मीडिया से परेशान होकर अब सचिन के परिवार में अपने गेट के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है. इस पोस्टर पर लिखा है- 'मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माई प्राइवेसी.' साथ ही पोस्टर पर नीचे लिखा है- मीणा परिवार .

Advertisement

पता हो कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान सचिन और सीमा में दोस्ती हुई थी. दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और सीमा नेपाल के रास्ते खाड़ी देश होते हुए अवैध रूप से अपने 4 बच्चों संग ग्रेटर नोएडा (यूपी का गौतमबुद्धनगर जिला) के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आ गई. जानकारी लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, दो दिन बाद ही जेवर की एक अदालत ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया.  

रबूपुरा में रहने वाला सचिन मीणा फिर सीमा को अपने घर ले आया. यहां पर मीडिया का जमावड़ा लग गया. क्या सुबह और क्या शाम, मीणा परिवार के घर मीडिया हमेशा जमा रहा. इसी बीच, यूपी एटीएस की टीम ने भी 2 दिन तक ताबड़तोड़ सीमा और सचिन और घर के मुखिया के पिता नेत्रपाल से पूछताछ की और सारे ही सबूत इकट्ठे किए. 

Advertisement

इसके बाद सीमा की तबीयत भी खराब हो गई थी और उसको ग्लूकोज चढ़ाने तक की नौबत आ गई. घर पर ही सीमा का इलाज करवाया गया. लेकिन मीडिया सीमा का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए अब मीणा परिवार की तरफ से एक पोस्टर चस्पा किया गया है. पोस्टर पर लिखा है- 'मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माय फैमिली' 

यह पोस्टर परिवार के किस सदस्य की तरफ से लगाया गया है. यह अभी तक बात साफ नहीं हो पाई हैण् कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन परिवार की तरफ से ही किसी ने इस पोस्टर को लगाया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मीडिया भी सीमा को बार-बार इंटरव्यू के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन सीमा-सचिन और मीणा परिवार अब मीडिया से बात नहीं करना चाहता.

पिता का वीडियो सामने आया

दरअसल, सीमा हैदर और उसका प्रेमी सचिन इन दिनों रबूपुरा के दूसरे घर में रह रहे हैं. इसी क्रम में सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सचिन के पिता ने बताया कि पुलिस केस के कारण पूरा परिवार घर में ही रह रहा है. वे लोग बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. घर के हालात सही नहीं हैं. खाने-पीने की काफी दिक्कत आ रही है.

Advertisement

'खाने-पीने के लाले पड़ गए'

सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा, ''हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं. लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर न जाने के लिए कहा तब से वे लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं. बस दिन भर घर में ही रहते हैं. खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. घर में राशन भी नहीं बचा है. हमने लोकल एसएचओ को भी इसके लिए पत्र लिखा है. ताकि वे हमारी बात आगे सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाएं.''

'घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकल पा रहा' 

नेत्रपाल ने गुहार लगाई कि इस कोई समाधान निकाला जाए. ऐसे तो उन लोगों के भूखा रहने तक की नौबत आ जाएगी. घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहा है. न ही पैसा कमाने का कोई और जरिया है. उन्होंने कहा, ''हमारी बात सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाई जाए. ताकि इसका कोई समाधान निकले और हमारी रोजी-रोटी चल सके.'' देखें Video:-

सीमा हैदर मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी

सीमा हैदर के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. दोनों युवक सचिन मीणा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इनको फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से 15 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस को इनके पास से आधार कार्ड बनाने वाले डिवाइस भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में ज्यादा खुलासा करने से बच रहे हैं. बताया गया है कि यह गिरफ्तारी सचिन के कहने पर की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सीमा हैदर मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी, सचिन के रिश्तेदार हैं युवक

ये भी पढ़ें:- 'हैदर नहीं अब उसे मीणा बुलाएं...', वकील AP सिंह ने बताया सीमा का नया नाम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement