Advertisement

यूपी में जब्त किया गया ट्रक थाने से ही गायब! पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने एक डंपर को रेत की ओवरलोडिंग के आरोप में सील कर दिया था, जिसके बाद उसे थाने में खड़ा कर दिया गया था, लेकिन उसके अगले ही दिन वो गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

यूपी में थाने में खड़ा ट्रक गायब (फोटो- Meta AI) यूपी में थाने में खड़ा ट्रक गायब (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • बांदा,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के पुलिस थानों से वाहनों के गायब होने की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बांदा जिले के जसपुरा थाने का है, जहां पुलिस द्वारा जब्त किया गया डंपर ट्रक थाना परिसर से ही गायब हो गया. उसे रेत की ओवरलोडिंग के आरोप में सील किया गया था. जिस दिन उसे सील किया गया, उसके ही अगले दिन ट्रक थाने से गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज किया है.  

Advertisement

क्षेत्राधिकारी (सदर) अजय कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गौरी-अमारा लिंक रोड से गुजर रहे डंपर ट्रक को ओवरलोड बालू लादने के आरोप में पिछले गुरुवार को जब्त कर जसपुरा थाना परिसर में रखा गया था. उन्होंने कहा कि यह शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को गायब हो गया और उन्हें इसके बारे में शनिवार सुबह पता चला. 

कानपुरः बीच सड़क पर खड़ी कर दी कार, लग गया जाम, लोगों ने हटाने को कहा तो बंदूक दिखाकर धमकाया

अगर पुलिसकर्मी शामिल पाए गए तो होगा एक्शन: CO 

उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और मामले में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लापता डंपर के मामले में अगर किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement