Advertisement

हाथ देकर स्कूटी रुकवाई, फिर बरसाई गोलियां... Sambhal में वकील की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

संभल जिले में आज सुबह एक वकील की हत्या से सनसनी फैल गई. स्कूटी सवार वकील की हत्या गोली मार कर की गई है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है.

हत्या वाली जगह पर जांच-पड़ताल करती संभल पुलिस हत्या वाली जगह पर जांच-पड़ताल करती संभल पुलिस
aajtak.in
  • संभल ,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज सुबह एक वकील की हत्या से सनसनी फैल गई. स्कूटी सवार वकील की हत्या गोली मार कर की गई है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने 38 वर्षीय वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बदमाशों ने हाथ देकर स्कूटी रुकवाई, फिर विल पर गोलियां बरसाई.  

मृतक के परिवार ने कहा कि वकील सत्यपाल बनेटा गांव से दूध लेकर स्कूटी से बहजोई अपने घर लौट रहे थे, तभी बहजोई बिजलीघर के पास उन्हें गोली मार दी गई। सत्यपाल के भाई नरेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा- "हमलावरों में गणेश नाम का शख्स भी शामिल था, जिसके साथ मेरे भाई की शादी के विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी थी." 

वहीं, संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को आपातकालीन नंबर 112 पर बहजोई बिजलीघर के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी. अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बाद में उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

एसपी ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में गणेश पर पहले से चल रही दुश्मनी का संदेह है. सीसीटीवी फुटेज में अपराध स्थल के पास एक मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. जल्द ही पूरे मामले का अनावरण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement