Advertisement

नोएडा में काल बनी गर्मी! लू की चपेट में आने से हुई 14 लोगों की मौत, जगह-जगह पड़े मिले शव

उत्तर भारत में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 18 जून को भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण बताने की बात कह रहा है.

Noida Weather Noida Weather
भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लू और हीट स्ट्रोक के मामलो में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. नोएडा में मंगलवार को 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका है की ये सभी मौतें लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण बताने की बात कह रहा है. 

लू की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत

नोएडा में 18 जून, मंगलवार को अलग-अलग जगह पर 14 लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कुछ मृतकों को पुलिस और कुछ को उनके परिजन मौत के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे. मृतकों के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है की इन सभी लोगों की मौत लू और हीट स्ट्रोक से हुई है. फिलहाल अभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

नोएडा जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून उनके हॉस्पिटल में 14 मौत के मामले सामने आए थे. उनमें से कुछ लोगो को पुलिस लेकर आई थी और कुछ लोगो को उनके परिजन लेकर आए थे. हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. लू और हीट स्ट्रोक से मौत की बात भी पोस्टमार्टम से पता चल पाएगी. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ सकती है. 

दिल्ली में जानलेवा बनी गर्मी

उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. लू लगने के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अकेले राजधानी दिल्ली में बीते 72 घंटे में लगभग पांच लोगों की मौत हीटवेव के चलती हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement