Advertisement

'शहजादी को बचा तो नहीं पाए, कम से कम कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ लें', पिता ने की दुबई भेजने की अपील

बांदा जिले की शहजादी को एक बच्चे की मौत के जुर्म में 15 फरवरी को दुबई में फांसी दी जा चुकी है. फांसी के बाद 6 मार्च को दुबई में ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान शहजादी के परिजन दुबई नही पहुंच पाए थे.

Shahzadi Khan Shahzadi Khan
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहजादी को एक बच्चे की मौत के जुर्म में 15 फरवरी को दुबई में फांसी दी जा चुकी है. फांसी के बाद 6 मार्च को दुबई में ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान शहजादी के परिजन दुबई नही पहुंच पाए. अब शहजादी के बुजुर्ग माता-पिता बेटी की कब्र पर फातिहा पढ़ना चाहते हैं. मगर कुछ समस्याओं की वजह से उन्हें दुबई जाने में परेशानी हो रही है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है. 

Advertisement

पिता शब्बीर का कहना है कि हम उसको बचा तो नहीं पाए, आखिरी बार देख भी नहीं पाए, कम से अब उसकी उसकी कब्र को ही देख लें. वहां जाकर फातिहा पढ़ लें. सरकार से मांग है कि शहजादी का सामान/आखिरी निशानी आदि वापस दिलवाए. 

शब्बीर खान कहते हैं कि शहजादी की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. शहजादी की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मैंने उसे दुबई ले जाने का वादा किया है, ताकि वो बेटी की कब्र देख सके. फिलहाल, पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहा हूं. पैसों की दिक्कत है. कहीं से मदद हो जाएगी तो चले जाएंगे. 

बकौल शब्बीर- मैं सरकार से मांग करता हूं कि वह अपनी जिम्मेदारी में शहजादी का सामान दिला दे. उसका पासपोर्ट, मोबाइल सहित अन्य सामान वहां रखा हुआ है. हम लोग जाएंगे तो फातिहा पढ़ लेंगे और उसका सामान लेकर वापस आ जाएंगे. हालांकि, अभी कोई सुनवाई नहीं हो रही. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जिस उजैर ने शहजादी खान को भेजा था दुबई, उसे मिली क्लीन चिट, पिता के आरोपों पर बांदा पुलिस ने कही ये बात

इससे पहले शब्बीर ने उन अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की थी जिसमें कहा जा रहा था कि दुबई में शहजादी को पोल से बांधकर गोली मारी गई. उन्होंने साफ किया था कि सोशल मीडिया में प्रचलित गोली मारने जैसी बात कोरी अफवाह है. उनकी बेटी को फांसी दी गई है और उसका कब्रिस्तान में दफनीना हुआ है. दुबई में रहने वाली एक रिश्तेदार दफनीना के समय मौजूद थी, उसका भी यही कहना है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement