Advertisement

शामली मुठभेड़: घायल STF इंस्पेक्टर सुनील काकरान की इलाज के दौरान मौत

शामली में एसटीएफ मेरठ यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील काकरान घायल हो गए थे. जिनकी मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए थे. 30 मिनट तक चली गोलीबारी में 40 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं थी.

इंस्पेक्टर सुनील काकरान (फाइल- फोटो) इंस्पेक्टर सुनील काकरान (फाइल- फोटो)
शरद मलिक
  • शामली ,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील काकरान की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुग्राम के अस्पताल में मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

यह मुठभेड़ सोमवार की रात उदपुर गांव के पास हुई थी. एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच करीब 30 मिनट तक गोलीबारी चली, जिसमें दोनों तरफ से 40 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं थीं. इस मुठभेड़ में पुलिस ने मुकीम काला और कग्गा गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया था. 

Advertisement

इंस्पेक्टर सुनील काकरान की इलाज के दौरान मौत

शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने इंस्पेक्टर सुनील काकरान की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब एसटीएफ टीम को एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथी के इलाके में किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की जानकारी मिली थी. 

एफआईआर के मुताबिक एसटीएफ टीम ने सुबह 11 बजे ही मुखबिर की सूचना पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपना मोर्चा संभाल लिया था. रात को बदमाशों के आने पर मुठभेड़ शुरू हुई.

सोमवार को बदमाशों से हुई मुठभेड़ हुए थे घायल 

एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों बदमाश मारे गए, लेकिन मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील काकरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना स्थल को सुरक्षा के लिहाज से इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. मृतक इंस्पेक्टर सुनील काकरान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement