Advertisement

कौन था मुस्तफा कग्गा, जिसके गैंग के 4 बदमाश शामली एनकाउंटर में हुए ढेर? पूरी क्राइम कुंडली

Shamli Encounter: शामली जिले में देर रात एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए. इसमें एक लाख का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है. मारे गए बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे. आइए जानते हैं कौन था मुस्तफा उर्फ कग्गा...

शामली में एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीम शामली में एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीम
हिमांशु मिश्रा
  • शामली ,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में देर रात एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए. इसमें एक लाख का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है. मारे गए बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे. आइए जानते हैं कौन था मुस्तफा कग्गा, वह पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय कैसे बना...?

ये बात है साल 2010 की. शामली जिले के बिड़ौली चेक पोस्ट पर एसओजी के सिपाही सचिन मलिक और इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौजूद थे. तभी उनकी नजर मुस्तफा उर्फ कग्गा की गाड़ी पर पड़ी. उन्होंने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन कग्गा ने कार रोकते ही पुलिस पर गोलियां बरसा दीं. कई गोली लगने की वजह से सिपाही सचिन मलिक की मौत हो गई. 

Advertisement

इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्तफा कग्गा मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. उसे छिपने की जगह नहीं मिल रही थी. वह हर दिन अपना ठिकाना बदल रहा था.  करीब एक साल बाद यानि 2011 में यूपी पुलिस ने मुस्तफा उर्फ कग्गा को सहारनपुर में एनकाउंटर में मार गिराया था. 

बताया जाता है कि मुस्तफा अपने खास सहयोगी कुख्यात मुकीम काला आदि के साथ किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए यमुना खादर क्षेत्र का रुख करता था. इस इलाके में उसने अपने कई ठिकाने बना रखे थे. मुस्तफा कभी शामली जिले के कैराना इलाके में तो कभी झिंझाना क्षेत्र के यमुना खादर में जाकर छिप जाता था. अगर पुलिस का दबाव ज्यादा पड़ता तो वह सहारनपुर के गंगोह और दूसरे इलाकों में जाकर छिप जाता था. मुस्तफा की कोशिश होती थी कि वह ऐसे इलाके में जाकर छिपे जहां पर लोगों की आबादी ज्यादा हो और स्थानीय लोग पुलिस के आने पर उसे छिपाने में मदद भी करें. 

Advertisement
शामली में देर रात एनकाउंटर

मुस्तफा के बाद मुकीम काला ने संभाली कमान 

बताया जाता है कि मुकीम काला ने जब मुखबिरी के शक में लड्डा नाम के एक युवक का ऐलानिया कत्ल किया तो वह मुस्तफा के बेहद करीब आ गया. लड्डा की हत्या के बाद मुकीम काला मुस्तफा का खास शूटर बन गया. 2011 में मुस्तफा के मारे जाने के बाद मुकीम ने गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली. 
 
मुकीम के साथ उन दिनों मुस्तफा के लिए साबिर चंदेरी नाम का एक शार्प शूटर भी काम करता था. जब मुकीम ने 2011 में गैंग की कमान अपने हाथों में ली तब साबिर मुकीम के लिए काम करने लगा. 

दोनों गैंग लीडर की मौत

मुस्तफा के एनकाउंटर के बाद मुकीम काला और साबिर ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया. व्यापारियों के ऊपर कई बार फायरिंग कर दहशत फैलाई. शिवकुमार और राजेंद्र नाम के व्यापारियों की सरेआम हत्या के बाद लोग उनसे डरने लगे थे.

पुलिस ने 2015 में मुकीम और साबिर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पेशी पर ले जाते समय 2017 में साबिर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. फिर 2018 में पुलिस के साथ साबिर की मुठभेड़ हुई और वह मारा गया. साबिर के मरने के बाद गैंग की ताकत लगभग खत्म हो गई. इसके कुछ दिनों बाद ही 2021 में जेल के अंदर हुए शूटआउट में मुकीम काला भी मारा गया. 

Advertisement

एक वक्त था जब मुकीम काला के गैंग में करीब 20 शूटर काम किया करते थे. लेकिन पहले साबिर और फिर उसके बाद गैंग के कई शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए. जिसके चलते गैंग की हालत पतली होती गई. अभी इस गैंग में अरशद काफी एक्टिव था, जो 20 जनवरी को एनकाउंटर में मारा गया. 

शामली में देर रात एनकाउंटर 

शामली के झिनझिना थाना इलाके में सोमवार रात STF ने मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है. चारों में से अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांटेड था. उस पर एडीजी जोन द्वारा एक लाख का इनाम भी रखा गया था. इसके अलावा भी अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन भर मामले दर्ज थे. अरशद लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. सहारनपुर और आस-पास के जिलों में उसकी सक्रियता ने पुलिस को चुनौती दी थी. उसके खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पनीपत में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जिनमें 302 (हत्या), 395 (डकैती), 397 (आर्म्ड डकैती), और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल थे.

Advertisement

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement