Advertisement

'2022 में मुझे जिम्मेदारी देते तो CM होते अखिलेश', छलका शिवपाल यादव का दर्द

मैनपुरी उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव फिर से साथ आ गए हैं. शिवपाल यादव भी बहू डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और ये संदेश दे रहे हैं कि हमें आगे भी एकजुट रहना होगा.

शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो) शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उम्मीदवार हैं. डिंपल यादव की जीत के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. अखिलेश यादव खुद घर-घर जाकर पत्नी डिंपल के लिए वोट मांग रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने पिछले दिनों डिंपल के नामांकन से दूरी बनाने वाले चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद अखिलेश और शिवपाल, दोनों नेता एक मंच पर भी नजर आए थे. अब अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर शिवपाल ने बड़ा बयान दिया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 2022 के चुनाव में मुझे जिम्मेदारी नहीं मिली थी.

उन्होंने कहा है कि जिम्मेदारी मिलती तो हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 50 हजार वोट बढ़ जाते. शिवपाल ने दावा किया कि तब चुनाव में सपा को 250 सीटों पर जीत मिली होती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते. उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में यहां हमें पूरा समर्थन मिल रहा है. अब हमें एक रहना है.

शिवपाल यादव ने डिंपल यादव की मैनपुरी उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया और ये भी कहा कि हमें अब आगे भी एक रहना है. उन्होंने कहा कि जसवंतनगर और करहल में वोट देने की प्रतियोगिता होती है. शिवपाल ने कहा कि अभी तक जसवंतनगर आगे रहा. हम अब चाहते हैं कि इसबार करहल विधानसभा क्षेत्र आगे रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसबार करहल विधानसभा क्षेत्र वोट देने के मामले में जसवंतनगर से आगे रहे. शिवपाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रघुराज शाक्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रघुराज शाक्य अपने समाज के भी नहीं हुए. शिवपाल ने कहा कि रघुराज शाक्य ने हमसे कभी नहीं पूछा और चुनाव लड़ने वो छिप कर गया.

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि अगर रघुराज शाक्य मुझे गुरु मानता तो उसे पूछना चाहिए था ना कि छिप कर चुनाव लड़ने जाना चाहिए था. गौरतलब है कि रघुराज शाक्य सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. रघुराज को शिवपाल सिंह यादव का करीबी माना जाता है. वे शिवपाल के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में भी रहे.

5 दिसंबर को होना है मतदान

मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. अपनी पारंपरिक सीट मानी जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनावी रण जीतने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

मैनपुरी उपचुनाव ने पूरे यादव परिवार को एकजुट कर दिया है. शिवपाल और अखिलेश, दोनों साथ आ गए हैं. यादव परिवार के लगभग सभी दिग्गज डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. चुनाव प्रचार अभियान की कमान खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभाल रखी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement