Advertisement

'हम वहां जाएंगे तो...', देवरिया हत्याकांड पर क्या बोले शिवपाल यादव?

देवरिया हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग केवल एक ही के घर जा रहे हैं. जबकि उन्हें दोनों परिवारों के यहां जाना चाहिए था. 

शिवपाल यादव (फ़ाइल फ़ोटो) शिवपाल यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
के के पाण्डेय
  • अम्बेडकर नगर,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

देवरिया हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. जब हम घटनास्थल जाएंगे तो दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग केवल एक ही के घर जा रहे हैं. जबकि उन्हें दोनों परिवारों के यहां जाना चाहिए. 

अम्बेडकर नगर में समाजवादी पार्टी के नेता आगे कहा कि भाजपा वालों को देवरिया में दोनों परिवार के बच्चों से मिलना चाहिए और उन्हें सांत्वना देनी चाहिए. मगर ऐसा नहीं हुआ. हम जब वहां जाएंगे तो दोनों (प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे) के यहां जाएंगे. दोनों के परिवारों से मिलेंगे. इसके साथ ही शिवपाल यादव ने देवरिया में हुए जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग भी की. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान देवरिया कांड को लेकर यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने 6 लोगों की हत्या के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और अधिकारी यदि उदासीन न होते तो ये नरसंहार नहीं होता. रिपोर्टों में पता चला है कि यह कांड एक हत्या का बदला लेने के लिए किया गया. पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग होती रही लेकिन कुछ नहीं हुआ और आखिर में 6 लोगों की जान चली गई. 

उन्होंने यह भी कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल दोनों पक्षों के पीड़ित परिवारों से मिलकर सच्चाई को जल्द सामने लाएगा. सपाई हमेशा न्याय के लिए लड़ते रहेंगे. वहीं, 2024 के चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा- जो 2014 में आये थे, 2024 में उनकी विदाई निश्चित है.  

Advertisement

देवरिया में हुई थी 6 लोगों की हत्या 

पूरा मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा का है. बीते 2 अक्टूबर को यहां सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई. जिसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर वहां मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. चंद मिनटों में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 

इस वारदात में मृतक सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने अस्पताल जाकर उसका हाल जाना है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement