Advertisement

I.N.D.I.A. में पीएम पद का चेहरा कौन...? शिवपाल यादव ने दिया ये जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है. आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराकर बाहर करना है. अभी सीटों पर चर्चा के लिए काफी समय है, बातचीत तो हो जाएगी.

शिवपाल यादव. (फाइल फोटो) शिवपाल यादव. (फाइल फोटो)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने गठबंधन में बसपा को साथ रखने के सवाल पर रिएक्शन दिया. कहा कि हम लोग बहुत बार कह चुके हैं कि बसपा पार्टी के नेता पहले बीजेपी से दूरियां बनानी होंगी. 

इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन रहेगा... इस सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत चेहरे हैं. समय आने पर तय कर लिया जाएगा. कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है. आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराकर बाहर करना है.

Advertisement

'भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करे गठबंधन'

सीट शेयरिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी सीटों पर चर्चा के लिए काफी समय है, बातचीत तो हो जाएगी. हम लोग चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को देश से हटाने का काम करे. 

'बीजेपी का मुकाबला कौन कर पाएगा, अब लड़ाई यही'

इससे पहले आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन के भविष्य पर बात की थी. उन्होंने हालिया परिणामों पर तंज कसते हुए कहा कि INDIA गठबंधन भी होगा और सीट शेयरिंग भी होगी.

गठबंधन में अपर हैंड किसका होगा? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा था कि सपा चाहती है कि बीजेपी हारे. सीटों को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. किसको कितनी-कितनी सीटें मिलेंगी, अभी कोई बात नहीं हुई है. अभी एक ही मकसद है कि बीजेपी को कैसे हराया जाए. बीजेपी का मुकाबला कौन कर पाएगा, अब लड़ाई यही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement