Advertisement

'बोलो तो अभी फोन करूं योगी जी को...', जानिए ऐसा क्यों बोले शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो बेबाकी से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सियासी और व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र कर रहे हैं. शिवपाल ने कहा, जब भी हम फोन करना चाहें तो मुख्यमंत्री से बात हो जाती है और होनी भी चाहिए. मंत्री रहते हुए हमने भी मदद की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवपाल यादव सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवपाल यादव
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

सियासी गलियारों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. किसी से दूरियां हो या नजदीकियां, शिवपाल खुलकर अपने मन की बात कहते हैं. इसी कड़ी में उनका एक और बयान सामने आया है. ये बयान उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया है. इसमें वो योगी के साथ अपने सियासी संबंधों का जिक्र करते दिख रहे हैं.

Advertisement

शिवपाल कहते हैं, नेताजी (मुलायम सिंह यादव), अखिलेश यादव और हमने भी मदद की है. तभी तो हमारा मुख्यमंत्री से लेकर सभी लोग सम्मान करते हैं. इसके बाद रिपोर्टर के सवाल, 'मुख्यमंत्री आपकी बात सुनते हैं' पर शिवपाल ने कहा कि कहो तो अभी टेलीफोन पर बात हो जाए. जब भी हम फोन करना चाहें तो बात हो जाती है और होनी भी चाहिए. मंत्री रहते हुए हमने भी मदद की है.

 

 

'केशव प्रसाद जहां-जहां जाते हैं, पार्टी हारती है'

बता दें कि यूपी की घोषी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिवपाल ने पूरी ताकत झोंक रखी है. वो पार्टी की नीतियों के साथ लोगों से मिल रहे हैं और बीजेपी पर हमलावर भी हैं. शनिवार को ही उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोला. शिवपाल ने कहा कि केशव प्रसाद जहां-जहां जाते हैं, पार्टी हारती है.

Advertisement

'ओमप्रकाश राजभर के बारे में सबको पता चल गया'

मंत्रियों के घोषी उपचुनाव में जमावड़े पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्रियों को सरकार में तो कोई काम है नहीं इसलिए पड़े हैं. ओमप्रकाश राजभर के बारे में सबको पता चल गया है. पहले प्रधानमंत्री जी के बारे में क्या कहते थे. योगी जी के बारे में क्या कहते थे. गृह मंत्री के बारे में क्या कहते थे. सत्ता में रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement