Advertisement

कौशांबी में जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप, DM के आदेश पर अस्पताल सील

कौशांबी जिले के चरवा कस्बे में न्यू उन्नति हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा मच गया. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही और गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया. डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की, जिसमें अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाया गया.

 डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप. डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया.

Advertisement

मामला चरवा कस्बे के न्यू उन्नति हॉस्पिटल का है. चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए चरवा के न्यू उन्नति हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां रविवार रात 8 बजे ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन गलत होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर, फायर अलार्म नहीं बजे... झांसी में 10 नवजात बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप

इसके बाद सोमवार की सुबह तक महिला की भी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने उसे किसी अन्य अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन महिला दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. मगर, इस दौरान ही महिला की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं,  परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया.  

Advertisement
न्यू उन्नति हॉस्पिटल.

मामले में DM ने कही ये बात

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है. मामले को लेकर सीएमओ से डेथ ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement