Advertisement

सनसनीखेज वारदात ! बहराइच में पति ने दांतों से काट दी पत्नी की नाक, देखती रह गई पुलिस

यूपी के बहराइच में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, पुलिस की मौजूदगी में ही पति ने दांतों से पत्नी की नाक काट ली. पुलिस ने तुरंत दोनों को अलग किया और घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया.

बहराइच में पति ने दांतों से काट दी पत्नी की नाक बहराइच में पति ने दांतों से काट दी पत्नी की नाक
राम बरन चौधरी
  •  बहराइच ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

यूपी के बहराइच में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, पुलिस की मौजूदगी में ही पति ने दांतों से पत्नी की नाक काट ली. पुलिस ने तुरंत दोनों को अलग किया और घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया.

घटना बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र के देवलखा चौराहे की है. पीड़ित महिला सरोज कुमारी महाशिवरात्रि पर निकली शंकर जी की बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थी. तभी वहां अचानक उसका पति संदीप पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने ही उसने पत्नी को जोर से पकड़ लिया और दांतों से उसकी नाक काट ली.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को पकड़ लिया और घायल महिला को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला सरोज कुमारी ने अपने पति पर लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पति संदीप आए दिन उसे मारता-पीटता था और अब उसने हद पार करते हुए उसकी नाक ही काट ली.

थाना कैसरगंज पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक जांच के बाद उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इस अमानवीय घटना की खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित महिला सरोज कुमारी और उसके परिवार ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement