Advertisement

UP: चलती टाटा सूमो कार में लगी आग, 7 बारातियों ने कूदकर बचाई जान

कौशांबी में चलती टाटा सूमो कार में आग लग गई. कार में बैठे सात बारातियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची औैर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

टाटा सूमो कार में लगी आग टाटा सूमो कार में लगी आग
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चलती टाटा सूमो कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. बड़ी मुश्किल से कार में बैठे बारातियों ने अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आ लगी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची औैर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. बताया जा रहा है कि कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

यह घटना सैनी कोतवाली के कनवार रेलवे अंडर पास की है. जिला फतेहपुर उमरा गांव के रहने वाले श्याम लाल के पुत्र की बारात थी. 7 बाराती सूमो गाड़ी में बैठकर सैनी कोतवाली के कमासिन गांव जा रहे थे. तभी कनवार अंडर पास के पास गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. सभी बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई. इसके बाद बाराती दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हुए हैं.

इस मामले में DSP से अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भेजा गया. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन कार बुरी तरह से जलकर राख हो गई. बारातियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी, मामले की जांच की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement