Advertisement

शादी में हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने लगा नाबालिग, मौसा ने मार दी गोली

ग्रेटर नोएडा में 16 साल के एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हैबतपुर के रहने वाले चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी. इसमें 16 साल का नाबालिग भी पहुंचा था. शराब के नशे में आरोपी धर्मेंद्र की लड़की के मामा छोटे लाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.

16 साल के तविस यादव की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो) 16 साल के तविस यादव की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

ग्रेटर नोएडा में शादी की खुशियों का माहौल उस समय गम में बदल गया, जब शादी में शामिल होने आए 16 साल के एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लड़के को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना बीती रात ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के डीएफ पैलेस फार्म हाउस में में हुई. बताया जा रहा है कि हैबतपुर के रहने वाले चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी.

Advertisement

इसमें 16 साल का नाबालिग भी पहुंचा था. शराब के नशे में आरोपी धर्मेंद्र की लड़की के मामा छोटे लाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक आ गई. 

16 साल के नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या

नाबालिग तविस यादव ने धर्मेंद्र और अपने मामा की बीच में आकर बीच-बचाव किया और मामला शांत हो गया. दुल्हन की विदाई के बाद घात लगाए धर्मेंद्र ने तविस को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल तविस को तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. मगर, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. आरोपी मृतक लड़के का मौसा लगता है. 

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार

इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ओल्ड हैबतपुर गांव में चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी. शादी में शरीक होने चरण सिंह प्रधान के भाई का साढू भी आया हुआ था.

Advertisement

उसका नाम धर्मेंद्र है और वह पर्थला का रहने वाला है. धर्मेंद्र की चरण सिंह प्रधान के साले से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इसका बीच बचाव नाबालिक बच्चे ने किया था. इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र ने बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement