Advertisement

Muzaffarnagar: शादी में DJ पर गाना बजने को लेकर हुआ विवाद, युवक को मार दी गोली

मुजफ्फरनगर में DJ पर गाना बजने को लेकर हुए विवाद में एक 25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निखिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गोली लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात एक शादी में डीजे पर गाना बजने के दौरान हुए विवाद में युवक को गोली मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. 

Advertisement

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित किंग्स विला रिसोर्ट में देर रात मुजफ्फरनगर नगर निवासी 25 वर्षीय निखिल तिवारी अपने दोस्त की शादी में गया था. जहां डीजे पर डांस के दौरान कुछ लोगों का डीजे वालों से विवाद हो गया. विवाद को रोकने के लिए निखिल बीच में बोल पड़ा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. 

Indore: शादीशुदा प्रेमिका से बात करना बंद कराया तो पति को बंधक बनाकर मार डाला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निखिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस भी रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर सीओ रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 31 जनवरी की रात में लगभग डेढ़ बजे पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि थी किंग्स विला रिसोर्ट में एक बारात आई थी. बरातियों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement