
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गोली लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात एक शादी में डीजे पर गाना बजने के दौरान हुए विवाद में युवक को गोली मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित किंग्स विला रिसोर्ट में देर रात मुजफ्फरनगर नगर निवासी 25 वर्षीय निखिल तिवारी अपने दोस्त की शादी में गया था. जहां डीजे पर डांस के दौरान कुछ लोगों का डीजे वालों से विवाद हो गया. विवाद को रोकने के लिए निखिल बीच में बोल पड़ा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
Indore: शादीशुदा प्रेमिका से बात करना बंद कराया तो पति को बंधक बनाकर मार डाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निखिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस भी रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर सीओ रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 31 जनवरी की रात में लगभग डेढ़ बजे पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि थी किंग्स विला रिसोर्ट में एक बारात आई थी. बरातियों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.