Advertisement

हत्या का बदला लेने के लिए बदमाश को मारी गोली, मुकदमे की तारीख से लौट रहा था शख्स

बांदा में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घायल युवक ने साल 2014 में हत्या की थी. जिसके बाद उसे उम्रकैद सजा हुई थी उसी सिलसिले में वह कोर्ट तारीख पर गया था. बदला लेने की नियत से युवक पर हमला किया गया था.

युवक को गोली माकर किया घायल युवक को गोली माकर किया घायल
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवक कोर्ट से मुकदमे की तारीख कर घर लौटा रहा था तभी बदला लेने की नियत से विपक्षियों ने उसे गोली मार दी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

युवक को परिजनों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते हत्या की कोशिश करी. 

हत्या का बदला लेने के लिए युवक को मारी गोली

वहीं पुलिस का कहना कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घायल युवक ने साल 2014 में हत्या की थी. जिसके बाद उसे उम्रकैद सजा हुई थी उसी सिलसिले में वह कोर्ट तारीख पर गया था. पुलिस का कहना है कि गहराई से इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस कई एंगल में मामले की जांच में जुटी

यह मामला नरैनी थाना के दिवली गांव का है. यहां के रहने वाले पुष्पेंद्र उर्फ दद्दू सिंह को बुधवार शाम गांव के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी जो उसके पैर में लगी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बदला लेने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement