
उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती पुलिस ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यहां के इकौना इलाके के एक व्यक्ति पर उपचार के बहाने धर्म परिवर्तन करने के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी हरीश सिंह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि सिंह पिछले कुछ सालों से पंजाब के लुधियाना में रह रहा था और अक्सर अपने भगवानपुर बनकटवा लोनपुरवा गांव आता-जाता था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) घनश्याम चौरसिया ने कहा, "वह हाल ही में गांव में था और एक झोपड़ी में उपचार सत्र आयोजित कर रहा था व बीमारियों को ठीक करने के लिए अनुष्ठान कर रहा था. उपस्थित लोगों में से अधिकांश गांव के बाहर से थे."
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में युवती से धोखा: शादी का झांसा देकर शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी गिरफ्तार
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंह पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया था. परिषद के कार्यकर्ताओं की तरफ से इसको लेकर वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच की गई थी.
चौरसिया ने बताया कि इसके बाद सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा तीन और पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सिंह के पंजाब भाग जाने की आशंका है. ऐसे में पुलिस की एक टीम वहां भेजी जाएगी. वहीं, नेपाल सीमा से श्रावस्ती की निकटता को देखते हुए अधिकारी उसके सीमा पार भागने को रोकने के लिए इलाके पर भी नजर रख रहे हैं.