Advertisement

PM मोदी, मोहन भागवत... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह में मौजूद रहेंगे ये 5 लोग

सूत्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे.

कुमार अभिषेक
  • अयोध्या,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अयोध्या का चप्पा-चप्पा सजाया जा रहा है. श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के वक्त गर्भगृह में सिर्फ 5 लोग ही शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मूर्ति के चयन को लेकर आज ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया था. इस अहम बैठक में नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय, वासुदेवानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्रा और महंत जिनेंद्र दास मौजूद रहे. 

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं. CM योगी के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गया है. सीएम योगी राम मंदिर निर्माण का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही राम जन्मभूमि पर भक्ति पथ का भी निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम योगी अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. 

16 जनवरी से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें कि 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होगा. 16 जनवरी को विष्णु पूजा एवं गौदान होगा. इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा और राम मंदिर ले जाया जाएगा. 18 जनवरी भगवान गणेश का पूजन होगा. साथ ही वरुण देव पूजा और वास्तु पूजा भी होगी. 19 जनवरी को हवन अग्नि प्रज्वलित की जाएगी और हवन किया जाएगा. 20 जनवरी को वास्तु पूजा होगी. 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति को पवित्र नदियों के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा. जबकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

22 जनवरी को इस खास मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है. ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement