Advertisement

'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी का दावा- मेरे वजह से खतौली सीट हारी है बीजेपी

मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार मिलने के बाद श्रीकांत त्यागी ने दावा किया है कि उनकी वजह से बीजेपी ये सीट हारी है. श्रीकांत त्यागी ने कहा कि उनकी ट्रैक्टर रैली के बाद त्यागी समाज का सत्ताधारी पार्टी से मोहभंग हो गया जिस वजह से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

श्रीकांत त्यागी ने बीजेपी की हार पर किया बड़ा दावा श्रीकांत त्यागी ने बीजेपी की हार पर किया बड़ा दावा
भूपेन्द्र चौधरी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

महिला से बदसलूकी के मामले में जेल जा चुके श्रीकांत त्यागी ने दावा किया है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार उनकी वजह से हुई है. श्रीकांत का दावा है कि उसकी ट्रैक्टर रैली के बाद त्यागी समाज ने बीजेपी को वोट नहीं दिया जिस वजह से पार्टी अपनी परंपरागत सीट हार गई.

श्रीकांत त्यागी ने हमारे सहयोगी चैनल यूपी तक से बातचीत करते हुए बताया कि खतौली सीट पर त्यागी समाज बीजेपी का परंपरागत वोटर रहा है और खतौली में निर्णायक भूमिका में है. उसने कहा कि जिस तरह से त्यागी समाज के साथ बीजेपी ने व्यवहार किया उससे अब समाज का मोह भंग हो गया है.

Advertisement

श्रीकांत त्यागी ने आगे कहा, 'जिस त्यागी समाज को बीजेपी अपना अग्रीमेंट वाला परंपरागत वोटर मानती थी उसी त्यागी समाज ने खतौली उपचुनाव में उस अग्रीमेंट को फाड़ने का काम किया है.'

उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में त्यागी समाज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमारे सम्मान में अपना पद छोड़ लड़ाई लड़ने का काम किया है. त्यागी ने कहा, 'खतौली में त्यागी समाज लगभग 25 हजार की संख्या में हैं, जहां बूथ अध्यक्ष हमारे समाज के हुआ करते थे लेकिन आज सबने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है.'

त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज के गांव में भाजपा को बस्ता पकड़ने वाले भी नही मिल रहे हैं. श्रीकांत ने दावा किया है कि त्यागी बाहुल्य नावला गांव में 4113 वोट पड़े जिसमें से लोकदल को 3736 मिले हैं, अकेले नावला गांव इतनी बड़ी बढ़त लोकदल पार्टी को दी है.

Advertisement

श्रीकांत त्यागी यही नहीं रुके और आगे कहा कि अगर प्रशासन की तानाशाही की वजह से वोट प्रतिशत कम नहीं होता तो बीजेपी 50 हजार वोट से हारती.

जब श्रीकांत त्याग से पूछ गया कि क्या बीजेपी से बुलावे पर वो वापस पार्टी में जाएंगे ? इस सवाल के जवाब में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज की आबादी 90 लाख है, अगर बीजेपी हमारे समाज के खिलाफ अपनी नीतियां सुधार ले तो आने वाले समय मे कुछ सीट इनकी बच सकती हैं.

बता दें कि मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement