Advertisement

फेसबुक पर शादीशुदा महिला से दोस्ती, फिर धर्म परिवर्तन करवाकर किया निकाह... थाने पहुंचा पति

सिद्धार्थनगर में दूसरे धर्म के एक शादीशुदा युवक ने यहां रहने वाली दलित महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती की. महिला भी पहले से शादीशुदा थी. युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह कर लिया. फिर जब पति को इसकी सूचना मिली तो वह जैसे-तैसे करके पत्नी को वापस लाया और 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • सिद्धार्थनगर,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में शादीशुदा महिला का धर्म परिवर्तन करवा उससे निकाह करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई. है. मामला मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के मनकर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, दूसरे धर्म के एक शादीशुदा युवक ने यहां रहने वाली दलित महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती की. महिला भी पहले से शादीशुदा थी.

Advertisement

युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह कर लिया. उधर पत्नी 31 मई से लापता थी तो पति शैलेश कुमार ने उसकी तलाश शुरू की. तब उसकी साली ने बताया कि दीदी किसी शख्स से फेसबुक और फोन पर बात करती थीं, जो कि दूसरे धर्म का है. शैलेश ने पत्नी को फोन लगाना शुरू किया.

इसी बीच एक दिन पत्नी ने फोन उठा लिया और कहने लगी ''मैं मुंबई में हूं, मुझे यहां से ले जाओ''. इसके बाद पति ने दोबारा फोन किया तो उसका नंबर बंद आने लगा. कुछ दिन बाद फिर से फोन लगाया तो उन्हें दूसरी तरफ से धमकी मिली कि जो करना है कर लो. फिर एक दिन छुपकर पत्नी ने अपने चाचा को फोन किया बताया कि वह नासिक में है. वह वापस आना चाहती है.

Advertisement

चाचा ने कहा कि तुम किसी तरह कल्याण तक आ जाओ. महिला ने ऐसा ही किया. फिर चाचा और महिला का पति उसे घर ले आए. यहां उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सुनीता (बदला हुआ नाम) से चार साल पहले हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. तभी बीती 31 मई 2023 की रात अचानक सुनीता घर से 55 हजार रुपये व सोने के जेवरात लेकर गायब हो गई. सुबह इस बात की जानकारी होने पर घर के लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. साथ ही खुद भी उसकी खोजबीन में जुट गए.

2 दिन बाद साली ने जीजा शैलेश को बताया कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सिसवां गांव का सज़ाउल्लाह अपने कुछ साथियों के साथ उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर मुम्बई ले गया है. वहां उसका धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद मुम्बई में निकाह भी कर लिया.

इसके बाद उन्होंने सुनीता को फोन किया. पता चला तब वह मुंबई में थी. फिर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. कुछ दिन बाद सुनीता ने अपने चाचा को फोन करके कहा कि वह नासिक में है. वह वापस आना चाहती थी. फिर पति और चाचा मिलकर महाराष्ट्र पहुंचे और महिला को वापस ले आए.

Advertisement

(सिद्धार्थनगर से अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement