Advertisement

सीसामऊ उपचुनाव: जेल में बंद पति को याद कर फफक पड़ीं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, मंच पर बैठे शिवपाल ने कही ये बात

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गईं. जनसभा में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम फफक-फफक कर रोने लगीं.

यूपी उपचुनाव: भावुक हुईं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी यूपी उपचुनाव: भावुक हुईं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गईं. जनसभा में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम फफक-फफक कर रोने लगीं. उन्होंने जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी (पूर्व विधायक) को जल्द रिहा कराने की गुहार लगाई. 

नसीम सोलंकी ने भावुक होकर मंच से सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि "अब छुड़वा दो विधायक जी को जेल से, हम थक गए हैं, बस ये आखिरी लड़ाई है, वोट की अपील करती हूं और दुआओं की भी." उनके भाषण के बाद लोगों ने सोलंकी के पक्ष में नारेबाजी की. साथ ही शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी जेल के फाटक खुलेंगे, इरफान सोलंकी जेल से छूटेंगे. 

Advertisement

शिवपाल यादव ने कहा- इस भारतीय जनता पार्टी और प्रशासनिक अधिकारियों से डरना नहीं है. जैसे ही चुनाव प्रचार बंद हो, सपा-कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति पुलिस की पकड़ में नहीं आए. अगर पुलिस बुलाए भी तो नहीं जाए. घर पर आए तो मिलना नहीं. कोई भी पकड़ में नहीं आना और 20 तारीख को 4 बजे पोलिंग बूथ पर लग जाना. 

बकौल शिवपाल यादव- कार्यकर्ताओं डरना नहीं, ये धमकियां देंगे, नाम नोट करेंगे, लेकिन किसी सूरत में ना डरना. जो भी पुलिस अधिकारी आपका नाम लिखे तो उसका (पुलिसवाले) नाम जरूर लिख लेना. मेरे पास उसका नाम भिजवा देना. फिर हम उसको ढूंढेंगे. देखेंगे किसने आपको परेशान किया. अगर वे रिटायर हो गए होंगे तो खोजने में आसानी होगी. 

ये भी पढ़ें- कानपुर: सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, मनाई दिवाली, VIDEO

Advertisement

आपको बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव की चर्चा है. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होना था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया गया. समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 में इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. यहां से सपा के इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन एक महिला के घर को जलाने के मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई है, जिससे उनकी सदस्यता चली गई और वे जेल पहुंच गए.

सपा ने इरफान की जगह उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. मालूम हो कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. दूसरे नंबर पर ब्राह्मण वोटर आते हैं, इसके बाद अन्य जातियों और वर्ग के मतदाता हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement