Advertisement

UP: हर्ष फायरिग में गोली लगने से बहन की मौत, मातम में बदली खुशियां, आरोपी भाई फरार

वाराणसी के दशाश्वमेध इलाके में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में भाई की गोली से बहन की मौत हो गई. निशि इलाही नाम की महिला को गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई आमिर इलाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा इलाके में खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला की जान चली गई. यह घटना तब हुई जब आमिर इलाही नाम का युवक ने अपनी पिस्तौल से हर्ष फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जैतपुरा के कच्चीबाग की निवासी निशि इलाही अपने भाई आमिर इलाही के ससुराल देवनाथपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. आमिर ने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल में फंसी गोली सीधी निशि को जा लगी. गोली लगते ही निशि गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हर्ष फायरिंग में गई महिला की जान

घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, लेकिन पुलिस को जानकारी मिल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के पति की शिकायत पर आरोपी भाई आमिर इलाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि मामला भाई-बहन का होने के कारण परिजन शव लेकर चुपचाप कच्चीबाग चले गए. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और शव कब्जे में लिया. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. यह दुखद घटना एक बार फिर हर्ष फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करती है, जिसमें अक्सर अनमोल जीवन खो दिए जाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement