Advertisement

UP: मेले से अगवा कर मासूम को आंध्र प्रदेश में बेचा, पुलिस ने बचाया

उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस ने एक 3 वर्षीय लड़के को बचाया है. मासूम को अगवा कर आंध्र प्रदेश में एक जोड़े को बेच दिया गया था. मासूम अपनी मां और परिवार के साथ 'मेला' देखने गया था और शाम करीब 5 बजे सामान खरीदते समय लापता हो गया था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • सीतापुर,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस ने एक 3 वर्षीय लड़के को बचाया है. मासूम को अगवा कर आंध्र प्रदेश में एक जोड़े को बेच दिया गया था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के अनुसार, कार्तिक मौर्य को पिछले साल 27 दिसंबर को गुलजार शाह मेला क्षेत्र से अगवा किया गया था. फिलहाल उसे शनिवार को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मौर्य अपनी मां और परिवार के साथ 'मेला' देखने गया था और शाम करीब 5 बजे सामान खरीदते समय लापता हो गया. मिश्रा ने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर बिसवां थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस ने की संदिग्धों की तस्वीर जारी, 25-25 हजार का इनाम घोषित

जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि कार्तिक को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक परिवार को बेच दिया गया था. मिश्रा ने कहा कि 19 मार्च को लड़के को छुड़ाने और उसे सुरक्षित घर लाने के लिए पुलिस टीमें भेजी गईं. एसपी ने कहा कि पुलिस जांच में एक अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता का पता चला है, जो बच्चों का अपहरण करता था और उन्हें निःसंतान दंपतियों को बेच देता था.

Advertisement

एसपी ने बताया कि मानव तस्करी रैकेट में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो पुरुषों - अभय वर्मा और उमाशंकर - पर मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement