Advertisement

महिला से नजदीकियां, झाड़-फूंक का काम, हाथ-पैर कटी लाश... Sitapur के महंत हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

सीतापुर में हुए महंत मनी रामदास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. महंत का हत्यारोपी महिला के घर आना-जाना था. वह तंत्र-मंत्र का कार्य भी करता था.

सीतापुर: पुलिस की गिरफ्त में मां-बेटे सीतापुर: पुलिस की गिरफ्त में मां-बेटे
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

यूपी के सीतापुर में हुए महंत मनी रामदास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. महंत का हत्यारोपी महिला के घर आना-जाना था. वह तंत्र-मंत्र का कार्य भी करता था. महिला को लगा कि महंत की वजह से उसका परिवार टूट रहा है, इसलिए उसने बेटे संग मिलकर उसे धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को ठिकाने लगा दिया. 

Advertisement

बता दें कि हरदोई निवासी महंत मनी रामदास 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने मिश्रिख गए थे. लेकिन लौटने के बाद 25 मार्च को वह अचानक लापता हो गए थे. महंत के घर न पहुंचने पर 26 मार्च को भतीजे ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसी बीच 29 मार्च की शाम को झाड़ियों में पड़े एक बोरे में महंत मनीराम दास का शव बरामद हुआ था. उनके हाथ-पैर कटे थे. 

इस निर्मम हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मुखबिरों को एक्टिव किया गया और खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं. बीते दिन (1 अप्रैल) सीतापुर पुलिस ने महंत हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी गंगादेई (50) और उसके बेटे सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

महंत और गंगादेई में थीं नजदीकियां 

मामले में एएसपी ने बताया कि महंत मनी रामदास (65) के परिजनों से पूछताछ में गंगादेई उर्फ छोटी बिटिया और उसके बेटे सोनू का नाम प्रकाश में आया था. इसके बाद इनके कॉल डिटेल निकलवाए गए तो पता चला कि महंत व गंगादेई में काफी नजदीकियां थीं. महंत का गंगादेई के घर भी आना-जाना था. बाद में पूछताछ में गंगादेई और सोनू ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

Advertisement

हत्या वाले दिन भी महंत गंगादेई के घर गया था. जहां सोनू और गंगादेई ने पहले तो धारदार हथियार से महंत की हत्या की फिर शव के 3 टुकड़े किए और उसे बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया. 

जांच में पता चला कि महंत झाड़-फूंक व तांत्रिक का भी काम करता था. करीब एक साल पहले गंगादेई की पुत्री कहीं चली गई थी. इसके अलावा सोनू की पत्नी भी घर से चली गई थी. इन सब बातों से गंगादेई को लगा कि महंत की वजह से उसका परिवार टूट रहा है.

इसी से आजिज आकर मां-बेटे ने महंत की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस को आरोपी गंगादेई-सोनू को गिरफ्तार कर आला कत्ल बांका व हंसिया बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement