Advertisement

सड़कों पर सन्नाटा, घरों में दुबके लोग, छावनी में तब्दील इलाका... बहराइच हिंसा के बाद जुमे की पहली नमाज पर ऐसे हैं हालात, PHOTOS

बहराइच हिंसा के बाद जुमे की पहली नमाज पर महराजगंज कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हर तरफ आपको पुलिस, पीएएसी, RRF के जवान दिख जाएंगे. जगह-जगह रास्तों में बैरिकेड लगे हैं. हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. जिले में बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन है.

बहराइच से ग्राउंड रिपोर्ट बहराइच से ग्राउंड रिपोर्ट
समर्थ श्रीवास्तव/आशीष श्रीवास्तव/राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

छावनी में तब्दील इलाका, सड़कों पर सन्नाटा, घरों में दुबके लोग... बहराइच हिंसा के बाद जुमे की पहली नमाज पर महराजगंज कस्बे में आज कुछ ऐसे ही हालात हैं. हर तरफ आपको पुलिस, पीएएसी, RRF के जवान दिख जाएंगे. जगह-जगह रास्तों में बैरिकेड लगे हैं. हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. जिले में बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन है. अधिकारी गश्त कर रहे हैं. कुल मिलाकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं. 

Advertisement

इस बीच 'आज तक' पीड़ित परिवार (मृतक रामगोपाल मिश्रा की फैमिली) के घर पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है. बाहरी शख्स के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में परिवार घर में ही पोस्टर लगाकर प्रदर्शन कर रहा है. रामगोपाल के परिवार वालों ने सरकार की मदद वापस करने की बात भी कही है. 

रामगोपाल के परिजन हत्या के आरोपी सरफराज और तालीम के हाफ एनकाउंटर से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि हाफ एनकाउंटर जो किया गया है उससे इंसाफ नहीं हुआ है. परिजनों ने विधानसभा जाकर प्रदर्शन करने की बात कही है. रामगोपाल की मां ने रोते हुए कहा- मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए, अभी पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया है. वहीं, रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि 'अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगे. आरोपियों का एनकाउंटर सिर्फ़ दिखाने के लिए किया गया है.' 

Advertisement

गौरतलब हो कि बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपियों के एनकाउंटर के चलते आज जुमे की नमाज के लिए पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाराजगंज में मस्जिद के आसपास बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही जहां से हिंसा शुरू हुई थी वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों के आईडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं और चार पहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है. पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. 

शुक्रवार को जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए महसी और महाराजगंज में कई स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. वहीं, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जिन दो आरोपियों सरफराज और तालीम को गिरफ्तार किया है, अस्पताल के बाहर उनकी सुरक्षा में भी भारी फोर्स लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें जज के सामने पेश किया है. 

बहराइच पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सरफराज और तालीम को एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है. सरफराज ने ही रामगोपाल पर गोली चलाई थी. खुद उसकी बहन ने ये बात कुबूल की है. बहन का कहना है कि भाई ने अपने बचाव में गोली चलाई थी. 

Advertisement

मालूम हो कि बहराइच के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हुआ, जिससे हिंसा भड़क गई. इस दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अगले दिन भी महाराजगंज में फिर से हिंसा हुई और उपद्रवियों ने दुकानों और घरों में आग लगा दी. फिलहाल, हालात सामान्य हैं. 6 नामजद आरोपी पकड़े जा चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement