Advertisement

Bareilly: स्कूल बस से हो रही थी स्मैक की तस्करी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

तस्कर अपने काम को अंजाम देने के लिए अलग-अलग हैरान कर देने वाले तरीके अपनाते हैं. बरेली में पुलिस ने स्कूल बस से 70 किलो ग्राम स्मैक पकड़ी. इस मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है यह स्कूल बस से स्मैक तस्करी की वारदात को इसलिए अंजाम दे रहे थे जिससे किसी को कई शक ना हो.

16:9 Image 16:9 Image
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नामचीन स्कूल बस में तस्करी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है. इनके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अब स्कूल संचालक से भी पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो बस की तलाशी ली गई. तलाशी में बैटरी के कवर में स्मैक मिली. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल कुमार व शिवम निवासी ठाकुरद्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बताया. पिता ड्राइवर है, बेटा कंडक्टर है. 

पुलिस ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी निवासी अनिल कुमार और उसका बेटा शिवम निजी स्कूल की बस चलाते हैं. दोनों को बस से स्मैक ले जाते गिरफ्तार किया. दोनों स्कूल बस का इस्तेमाल स्मैक तस्करी के लिए करते थे ताकि किसी को शक न हो. 

इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि स्कूल बस से 2 शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. अनिल कुमार उसकी उम्र 50 वर्ष, दूसरा शिवम कुमार जो उसी का पुत्र है उसकी उम्र 19 वर्ष है .

Advertisement

एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है.  ड्राइवर अनिल कुमार व क्लीनर शिवम प्रतिदिन छात्रों को घर छोड़ने के बाद बस मीरगंज में खड़ी कर देते थे. अगले दिन छात्रों को लेकर फिर से स्कूल आते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement