Advertisement

अयोध्या: UP STF के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, बरामद हुईं ऐसी-ऐसी दुर्लभ और प्रतिबंधित चीजें

यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से प्रतिबंधित चीता के दांत और नाखून, सियार सिंघी, इंद्रजाल (समुद्री वनस्पति), हत्थाजोड़ी (एक पौधे की अत्यंत दुर्लभ जड़) जैसी चीजें बरामद हुई हैं. 

UP STF के हत्थे चढ़े तीन तस्कर UP STF के हत्थे चढ़े तीन तस्कर
संतोष शर्मा
  • अयोध्या ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

यूपी एसटीएफ (UP STF) को गुरुवार (10 अगस्त) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. एसटीएफ ने अयोध्या के शहर कोतवाली क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से प्रतिबंधित चीता के दांत और नाखून, सियार सिंघी, इंद्रजाल (समुद्री वनस्पति), हत्थाजोड़ी (एक पौधे की अत्यंत दुर्लभ जड़) जैसी चीजें बरामद हुई हैं. 

जानकारी के मुताबिक, UP STF के हत्थे चढ़े एक आरोपी का नाम दयाराम दुबे है. वह गोंडा जिले में पूजा सामग्री की दुकान की आड़ में प्रतिबंधित वन्य जीव से जुड़े समान का बिजनेस करता था. वहीं, दूसरा आरोपी बृजेश केसरवानी वाराणसी के दूसरे वन्यजीव तस्कर से सामान खरीदकर उसे अयोध्या में सप्लाई करता था. मार्केट में इन प्रतिबंधित चीजों की काफी डिमांड थी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि तांत्रिक पूजा के लिए चीता के दांत, नाखून, हत्था जोड़ी, सियार सिंघी और इंद्रजाल आदि को को ऊंचे दामों पर खरीदा जाता था. बरामद इंद्रजाल समुद्र के गहरे क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का पौधा होता है, जिसमें पत्तियां नहीं होती. इसका प्रयोग भी तंत्र विद्या में होता है. 

तस्करों से मिली चीजें

वन्य जीव गोह (Monitor lizards) के शरीर का महत्वपूर्ण अंग हत्थाजोड़ी भी तंत्र विद्या में और आध्यात्मिक पूजा के लिए घरों में रखा जाता है.  विशेष प्रकार के सियार के सिर पर पाई जाने वाली सियार सिंघी भी घरों में पूजा तंत्र विद्या में प्रयोग की जाती है. 

फिलहाल, यूपी एसटीएफ ने तीनों आरोपियों दयाराम दुबे, संजय तिवारी और बृजेश केसरवानी को अयोध्या कोतवाली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनकी क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement