Advertisement

UP: एंबुलेंस से हो रही थी तस्करी, ऐसे पकड़ी गई 10 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब

पुलिस ने एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 125 शराब की पेटियां बरामद की गईं. जिनकी कीमत 10 लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब से सस्ते दाम पर अंग्रेजी शराब लाकर बुलंदशहर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था.

एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाला हुआ गिरफ्तार एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाला हुआ गिरफ्तार
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर ,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बीती रात ऐसी एंबुलेंस को पकड़ा है, जिससे अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर अलग-अलग जिलों में अंग्रेजी शराब पहुंचाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया.

जानकारी के मुताबिक बीवी नगर थाना पुलिस कुचेसर रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक एंबुलेंस आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोका और चेकिंग की, जिसमें पंजाब से लाई गईं  125 अंग्रेजी शराब की पेटियां थी.  

Advertisement

पुलिस ने एंबुलेंस के साथ उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब से सस्ते दाम पर अंग्रेजी शराब लाकर बुलंदशहर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.  

पकड़े गए आरोपी का नाम कुलदीप भाटी है. वह बागपत का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. पुलिस का कहना है इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement