Advertisement

कमाई के लिए तोतों की तस्करी... Car का डोर खोलते ही आई चहचहाने की आवाज, पिंजरे में ठूंसकर भरे थे 315 तोते

यूपी के रामपुर (Rampur) में पुलिस ने तोतों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कार में 315 तोते मिले, जो तीन पिंजरों में बुरी तरह भरे गए थे. पुलिस ने तोते बरामद कर वन विभाग को सौंप दिए. तोतों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है.

जंगल में छोड़े गए तोते. जंगल में छोड़े गए तोते.
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (Rampur) में तोतों की तस्करी (parrots smuggling) का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूचना के बाद यहां छापा मारा और एक कार से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 315 तोते बरामद कर लिए. इसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तोते वन विभाग के सुपुर्द कर दिए, जिसके बाद सभी तोतों को जंगल में छोड़ दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तोतों की तस्करी (parrots smuggling) के लिए स्वार आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर स्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली. कार के अंदर तीन पिजरे थे, जिनमें 315 तोते थे.

यह भी पढ़ें: जोड़ा टूटने पर अब जान नहीं देते सारस, बल्कि खोज लेते हैं दूसरा साथी, बदलाव पर वैज्ञानिक भी हैरान

पुलिस ने तुरंत पिंजरे कब्जे में लेकर कार में सवार मुरादाबाद निवासी रघुवीर और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ कार को सीज कर दिया गया. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 315 तोतों (parrots) को बरामद करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. वन विभाग की टीम ने सभी तोतों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है.

Advertisement

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्वार पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोका था. कार में तीन पिजरों में 315 तोते बुरी तरह भरे गए थे. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. सूचना मिली थी कि आरोपी तीन पिजरों में बुरी तरह कैद करके तोतों को कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement