Advertisement

UP: गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में घुसा 5 फीट लंबा सांप, मची अफरा-तफरी

इटावा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट रूम में पांच फीट लंबा कोबरा घुस आया. इससे वहां मौजूद छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट रूम में पांच फीट लंबा कोबरा घुस आया. इससे छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

बता दें कि महाविद्यालय के आवासीय परिसर में स्थित रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं हैं. यहीं हॉस्टल के सेकंड फ्लोर पर बने एक टॉयलेट रूम में सांप घुस आया. इसको देखकर छात्राएं डर गईं. जानकारी मिलने पर कॉलेज प्रशासन ने वन विभाग से संपर्क किया और टीम ने पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया.

Advertisement

स्पेक्टिकल कोबरा देखा गया था- वन्य जीव विशेषज्ञ

असिस्टेंट प्रोफेसर (वार्डन) नेहा ने बताया कि छात्राओं ने सूचना दी थी कि हॉस्टल में सांप घुस आया है. इस पर वन विभाग को सूचना दी गई तो उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ को भेजा है और सांप को रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा देखा गया था. अब छात्राओं का डर खत्म हो गया है. इस सांप में न्यूरोटॉक्सिक वेनम होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement