Advertisement

जिस सांप ने बेटे को काटा, उसे पकड़कर हॉस्पिटल ले गया पिता, फिर...

बांदा में एक 10 साल के मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया. बच्चे के पिता ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया और अस्पताल लेकर पहुंच गए.  डॉक्टर विनीत सचान का कहना है कि बच्चे को भर्ती कर लिया गया है, उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है.

10 साल के मासूम को सांप ने काटा 10 साल के मासूम को सांप ने काटा
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया. बच्चे के पिता ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया और अस्पताल लेकर पहुंच गए. अस्पताल में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी. 

Advertisement

10 साल के बच्चे को सांप ने काटा 

यह मामला देहात कोतवाली के छनेहरा गांव से सामने आया है. यहां कक्षा 6 में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र घर के पास दोस्तों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान सांप ने उसके पैर के अंगूठे में काट लिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर पिता रामलखन दौड़े और उसके पैर पर कसकर कपड़ा लपेट दिया. भागने का प्रयास कर रहे सांप को पिता ने चिमटे से पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया.

पिता ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया

बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा गांव के जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता है. बारिश की वजह से वह स्कूल नहीं गया और घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान सांप ने पैर के अंगूठे में काट लिया.

Advertisement

तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. डॉक्टर विनीत सचान का कहना है कि बच्चे को भर्ती कर लिया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. उसे किसी जहरीले सर्प ने काटा था. समय पर अस्पताल लाने पर उसकी जान बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement