Advertisement

घर में चूहा पकड़ने के लिए लगाया रैट पैड, चिपका मिला ये जहरीला जीव

सांप के चिपकने का पता चलने पर घर मालिक ने एक सपेरे को बुलाया और सांप को रैट पैड से अलग कर वापस जंगल में छुड़वा दिया. अब सांप के रैट पैड पर चिपकने से लेकर जंगल में छोड़ने तक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चूहा के लिए लगाए गए रैट पैड पर जहरीला सांप चिपका. चूहा के लिए लगाए गए रैट पैड पर जहरीला सांप चिपका.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

UP News: लखीमपुर खीरी जिले के एक घर में चूहे पकड़ने के लिए लगाए गए रैट पैड में चूहा चिपकने के बजाय जहरीला सांप चिपक गया. यह देख घर में हड़कंप मच गया. अब घरवालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 

शहर के थल सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले विहान वर्मा के घर में चूहा पकड़ने के लिए सोफे के पीछे रैट पैड रखे गए थे. लेकिन चूहा चिपकने के बजाय एक पैड पर एक जहरीला सांप चिपका मिला. 

Advertisement

सांप के चिपकने का पता चलने पर घर मालिक ने एक सपेरे को बुलाया और सांप को रैट पैड से अलग कर वापस जंगल में छुड़वा दिया. अब सांप के रैट पैड पर चिपकने से लेकर जंगल में छोड़ने तक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 58 हजार लोग सांप के काटने से प्रभावित होते हैं, जो किसी भी देश में सबसे ज्यादा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में हर साल लगभग 45-54 लाख लोग सर्पदंश की चपेट में आते हैं जिनमें से करीब 1.38 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement