Advertisement

UP: रामपुर में एक घर से 10 जहरीले सांप निकलने से मचा हड़कंप, 2 कोबरा और 8 धामिन वन विभाग ने किए रेस्क्यू

रामपुर में वन विभाग की टीम को एक घर से 10 सांप मिले, जिनमें 2 खतरनाक कोबरा और 8 नॉन-वेनॉमस रैटस्नेक शामिल थे. टीम ने सभी सांपों को पकड़कर उनके प्राकृतिक क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया. डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि भारत में मुख्य रूप से चार वेनॉमस प्रजातियाँ हैं, जिनमें कोबरा प्रमुख है.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
आमिर खान
  • रामपुर ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर में 10 सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सापों को रेस्क्यू किया. जांच में पता चला कि इनमें से 2 बेहद खतरनाक कोबरा और बाकी 8 रैटस्नेक सांप थे. सभी सापों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. यह घटना मड़ियाल कल्लू गांव की है. 

Advertisement

इस मामले पर डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव में कुछ सांप पाए गए हैं. हमारे स्टाफ सजन बहादुर सिंह वहां पहुंचे और जांच के दौरान उन्हें 10 सांप मिले. इनमें से दो सस्पेक्टिकल कोबरा बेहद जहरीले होते हैं, जबकि बाकी आठ रैटस्नेक नॉन-वेनॉमस हैं.

एक घर में 10 सांप मिलने से मचा हड़कंप

इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में आमतौर पर चार मुख्य प्रकार के वेनॉमस सांप पाए जाते हैं, जिनमें कोबरा प्रमुख है, इसलिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक होता है.

वन विभाग ने सभी सापों का किया रेस्क्यू 

वन विभाग की टीम ने सभी सापों का रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में वापस छोड़ दिया. साथ ही स्थानीय निवासियों को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे खतरनाक क्षेत्र में बिना उचित जानकारी के प्रवेश न करें. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement